पृथ्वी की ओर बढ़ रहा एक बड़ा 'खतरा', NASA ने किया आगाह
नासा के मुताबिक, ये एस्टेरोइड 21 और 22 मार्च के बीच पृथ्वी की कक्षा के बेहद पास से गुजरेंगे।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने एक बड़े खतरे को लेकर आगाह किया है, जोकि धरती की तरफ आ रहा है। नासा ने कहा है कि चार नए एस्टेरोइड बड़ी ही तेज गति से धरती की ओर बढ़ रहे हैं। ये चारों एस्टेरोइड धरती के बेहद करीब से जरूर गुजरेंगे, लेकिन हालांकि उसने उम्मीद भी जताई है कि इससे धरती (पृथ्वी) को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।
नासा के मुताबिक, ये एस्टेरोइड 21 और 22 मार्च के बीच पृथ्वी की कक्षा के बेहद पास से गुजरेंगे। इन चारों एस्टेरोइड को 020 FK, 2020 FS, 2020 DP4 और 2020 FF1 नाम दिए गए हैं। इनमें से 2020 FK सबसे छोटा एस्टेरोइड है, जिसका डायमीटर सिर्फ 43 फीट है।
कहा जा रहा है कि रविवार यानी 22 मार्च को सबसे बड़ा एस्टेरोइड 2020 DP4 धरती के करीब पहुंचेगा। ये चारों में सबसे बड़ा है और इसका डायमीटर 180 फीट है। वहीं 2020 FF1 एस्टेरोइड का डायमीटर 48 फीट है। भारतीय समय के मुताबिक, 23 मार्च को 2020 DP4 रात 12 बजकर 4 मिनट पर गुजरेगा।