Fact Check: त्र्यंबकेश्वर के ह्रदय में प्रकट हुए बाबा अमरनाथ जैसी बर्फ से बना शिवलिंग, चमत्कार या साजिश?
Trimbakeshwar Mandir Nashik: पिंडी में बर्फ जमा होने की वजह से बाबा अमरनाथ के प्रकट होने का दावा झूठा है. मंदिर के पुजारी ने दो साथियों की मदद से थैले में बर्फ लेकर पिंडी पर रख दिया था.
![Fact Check: त्र्यंबकेश्वर के ह्रदय में प्रकट हुए बाबा अमरनाथ जैसी बर्फ से बना शिवलिंग, चमत्कार या साजिश? Nashik Maharashtra Viral video of Baba Amarnath like snow in Trimbakeshwar temple police case against priest Fact Check: त्र्यंबकेश्वर के ह्रदय में प्रकट हुए बाबा अमरनाथ जैसी बर्फ से बना शिवलिंग, चमत्कार या साजिश?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/10/34ef25bc22e851d115f1e9972457fe241676011501463486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: पिछले साल महाराष्ट्र के नासिक (Nashik) में त्र्यंबकेश्वर गर्भगृह (Trimbakeshwar Mandir) के शिवपिंडी में बाबा अमरनाथ (Trimbakeshwar Temple) की तरह बर्फ बनते हुए एक वीडियो (Viral Video) सामने आया था. अब पिंडी पर बर्फ कैसे बनी इसकी जानकारी सामने आई है. जांच में सामने आया है कि पिंडी में बर्फ जमा होने की वजह से बाबा अमरनाथ (Baba Amarnath) के प्रकट होने का दावा पूरी तरह झूठा है. पता चला है कि मंदिर के पुजारी ने दो साथियों की मदद से एक थैले में बर्फ लेकर पिंडी पर रख दिया था. अब आठ महीने बाद इसका खुलासा हो गया है और आरोपी पुजारियों पर केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने इस बारे में जानकारी दी है.
नासिक शहर में रामकुंड (नासिक, रामकुंडा) भक्तों के लिए एक पूजा स्थल है. हालांकि गोदावरी नदी में स्थित रामकुंड इलाके में आस्था का बाजार लगने की बात सामने आने के बाद एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. 12 ज्योतिर्लिंगों में से त्र्यंबकेश्वर मंदिर जिले में ही नहीं बल्कि पूरे देश में प्रसिद्ध है. यहां रोजाना हजारों श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है, लेकिन पिछले साल 30 जून को त्र्यंबकेश्वर के गर्भगृह में शिवपिंडी में बाबा अमरनाथ जैसा बर्फ बनने का वीडियो सामने आया था.
बताया जा रहा था चमत्कार
सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी चर्चा हुई थी और तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. कुछ लोग इसे चमत्कार मान रहे थे तो कुछ जलवायु परिवर्तन और तापमान को इसकी वजह बता रहे थे. मंदिर के सीसीटीवी फुटेज को भी सामने लाने की बात कही गयी थी, लेकिन मंदिर प्रशासन ने इससे साफ मना कर दिया था. इसके बाद जांच समिति का गठन किया गया. महाराष्ट्र की संस्था अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने भी इसके जांच की मांग की थी.
थैले में लेकर रखी गयी बर्फ
अब पिंडी पर बर्फ कैसे बनी इसकी जानकारी सामने आई है. जांच में सामने आया है कि पिंडी में बर्फ जमा होने की वजह से बाबा अमरनाथ के प्रकट होने का दावा पूरी तरह झूठा है. पता चला है कि मंदिर के पुजारी ने दो साथियों की मदद से एक थैले में बर्फ लेकर पिंडी पर रख दी. इस मामले में तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारी की शिकायत के बाद पुलिस ने मंदिर के एक पुजारी समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)