Etah News: उत्तर प्रदेश सरकार(UP Government) एवं उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद(UP Board Madasa Education) के मदरसों में राष्ट्रगान (National Anthem) को अनिवार्य करने के आदेश के बाद शुक्रवार को एटा जनपद के मदरसों में रियलिटी चेक किया गया तो मदरसों में राष्ट्रगान का गायन होता मिला. यहां के कई मदरसों में पहले से ही राष्ट्रगान गाया जा रहा है. एटा के मदरसा संचालकों ने प्रत्येक मदरसे में राष्ट्र गान के गायन को अनिवार्य कर देने के प्रदेश सरकार के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही मदरसों में बच्चों को राष्ट्रगान पूरा याद है.
प्रिंसिपल यास्मीन ने बताई ये बात
एटा में प्रदेश सरकार के प्रत्येक मदरसे में राष्ट्र गान को अनिवार्य कर दिए जाने के बाद एटा के मदरसा फात्मा इस्लामिया उच्च आलिया स्कूल और मदरसा बरकातिया इस्लामिया अरेबिक स्कूल में शुक्रवार को पहले दिन शिक्षण कार्य शुरू होने से पहले बच्चों ने राष्ट्र गान गाया. मदरसा फातिमा इस्लामिया की प्रिंसिपल यास्मीन ने बताया कि इस मदरसे की स्थापना के समय 2001 से ही अनिवार्य रूप से राष्ट्रगान गाया जा रहा है. उन्होने राष्ट्र गान को मदरसों में अनिवार्य किए जाने के प्रदेश सरकार के फैसले का स्वागत किया. इस मदरसे में कक्षा 1 से 12 तक के छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.
इस मदरसे ने भी सरकार के फैसले का स्वागत किया
मदरसे की प्रिंसिपल यास्मीन ने मदरसों में राष्ट्र गान को अनिवार्य किए जाने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे बच्चों में देश प्रेम की भावना बलवती होगी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिक्षण संस्थान में राष्ट्र गान होना चाहिए. मदरसा बरकातिया इस्लामिया अरेबिक स्कूल किदवई नगर एटा में भी प्रदेश सरकार के फैसले का पालन करते हुए राष्ट्र गान का गायन किया गया और यहां के प्रबंधक मोहम्मद इरफान ने मदरसों में राष्ट्र गायन अनिवार्य किये जाने के प्रदेश सरकार के फैसले का स्वागत किया.
उन्होंने बताया कि वे 2014 से ही मदरसा स्थापना के समय से ही मदरसे में प्रतिदिन राष्ट्र गान का गायन करवाते हैं और उनके मदरसे के प्रत्येक छात्र को राष्ट्रगान याद है. वे 15 अगस्त और 26 जनवरी को भी राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम हर साल कराते हैं. उनका कहना है कि आगे भी राज्य सरकार के जो भी निर्देश होंगे उनका वो पालन करते रहेंगे.