Ayushmann Khurrana ने बताई अपने संघर्ष के दिनों की कहानी कहा- अपने फ्रेंड और उसकी गर्लफ्रेंड के बीच में सोता था, रात भर...
नेशनल अवार्ड विनर एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में काफी बिजी हैं। आज उनकी बेहतरीन अदाकारी के कारण उनके करोड़ों फैंस हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पास रहने के लिए घर भी नहीं था
बॉलीवुड (Bollywood) में अपनी खास पहचान बना चुके आयुष्मान खुरान (Ayushmann Khurrana) लगातार हिट पे हिट फिल्में दे रहे हैं। आयुष्मान अपनी हर फिल्म में दर्शकों के लिए कुछ ना कुछ नया लेकर आते हैं और आयुष्मान की यही बात उन्हें हर किसी से अलग बनाती है। लेकिन बेक-टू-बेक हिट फिल्म देने वाले आयुष्मान के लिए यहां तक का सफर आसान नहीं था। यहां तक पहुंचने के लिए आयुष्मान ने दिल लगाकर कड़ी मेहनत की। इतना ही नहीं जब आयुष्मान फिल्मों में काम करने के लिए मुंबई आए थे उस वक्त उनके पास रहने तक का कोई ठिकाना नहीं था।
अपने एक इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात करते हुए बताया कि जब वो मुंबई आए तो उनके पास सिर छुपाने के लिए कोई छत नहीं थी। इसीलिए उन्होंने अपने दोस्त के साथ रहने का फैसला किया। तब मुझे ये पता नहीं था कि उसकी गर्लफ्रेंड भी उसी के साथ रहती है। दोस्त के घर में एक ही कमरा था। उसी रूम के साइड में किचन और हम तीनों को वहीं रहना था। मैं उनके घर पहुंचा तो दोनों लड़कर बैठे थे। वो मेरा पहला ही दिन था। दोनों की लड़ाई की वजह से मुझे उन दोनों के बीच में सोना पड़ा था। उस घर में एक क्वीन साइज बेड था जिसकी एक तरफ मेरा दोस्त और दूसरी तरफ उसकी गर्लफ्रेंड और बीच में मैं। मुझे उस पूरी रात नींद ही नहीं आई। मैं सुबह बिस्तर से उठा और अपना सामान पैक करके दूसरे दोस्त जिसका नाम सि्द्धार्थ है उसके घर पहुंच गय। मेडिकल बैकग्राउंड की वजह से मेरे लगभग सभी दोस्त वहीं से हैं। सिद्धार्थ उन दिनों लोअर परेल में एक हॉस्पिटल में काम कर रहा था। मैंने उससे पूछा कि भाई जब तक मुझे काम नहीं मिलता तब तक मैं तेरे यहां रह सकता हूं? उसने कहां कि यहां ऐसे अलाउड नहीं है क्योंकि तुम मेडिकल स्टू़डेंट भी नहीं हो। लेकिन फिर भी किसी तरह जुगाड़ से मैं वहां रह पाया। ये पहली बार होगा जब कोई एक्टर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रहा होगा।
वहीं बात करें आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के वर्कफ्रंट की तो बहुत जल्द वो 'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo) में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो पहली बार अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) के साथ काम करेंगे। ये पहली बार होगा जब बड़े पर्दे पर दो बेहतरीन एक्टर्स एक साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को शूजित सरकार (Shoojit Sircar) डायरेक्ट करने वाले हैं। आयुष्मान ने शूजित की फिल्म विक्की डोनर से ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था। गुलाबो सिताबो की कहानी जूही चतुर्वेदी ने लिखी है। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। ये फिल्म 17 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ेंः
Siddharth Shukla ने Shilpa Shinde द्वारा लगाए मारपीट के आरोपों पर ऐसे दिया करारा जवाब