वाराणसी: काशी अब पूर्वांचल के खेल का हब बनेगी. एनसीओई के तहत अब काशी में खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने की कवायद जल्द ही अपना रंग दिखाएगी. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने अंतरराष्ट्रीय बास्केट बॉल खिलाड़ी को ट्वीट करके ये जानकारी साझा की है. केंद्रीय मंत्री के ट्वीट के बाद बनारस के खिलाड़ियों में उत्साह है.


कहते हैं कि पूर्वांचल में प्रतिभा पलती है लेकिन आज भी खेल प्रतिभा को लेकर पूर्वांचल काफी पिछड़ा है. यहां खिलाड़ी तो हैं लेकिन सुविधाओं के अभाव में खेल कहीं न कहीं पीछे रह जाता है. बीते दिन देश के प्रधानमंत्री ने सौगातें दीं जिसमें सिगरा स्टेडियम का खिलाड़ी छात्रावास और चेंजिंग रूम शामिल था. खिलाड़ी बेटी से बात भी की. अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बेटी ने एनसीओइ के तहत विकास को लेकर बात भी की थी जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर आगे सुविधाओं की तस्वीर साफ की है.





बता दें कि, प्रधानमंत्री ने सोमवार को वर्चुअल संवाद के दौरान पद्मश्री प्रशांति सिंह की मांग पर खेलो इंडिया की योजना के नेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस खोलने का वायदा किया था. ये बनारस ही नहीं पूर्वांचल के खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ी सौगात होगी. इस केंद्र के खुलने से वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के संसाधन और उपकरणों के साथ राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक भी उपलब्ध होंगे.


गौरतलब है कि, वाराणसी में हॉकी खिलाड़ी शाहीद ने खेल का नाम रोशन किया. इतना ही नहीं प्रशांति का तो पूरा परिवार यानी पांच बहनें खिलाड़ी हैं जिन्हें लोग सिंह सिस्टर के नाम से भी जानते हैं. लेकिन, आज भी जमीन पर सुविधाओं का टोटा है. अब जबसे खेल पर प्रधानमंत्री की नजर पड़ी है और केंद्रीय मंत्री का ट्वीट आया है खिलाड़ी उत्साहित हैं. प्रधानमंत्री ने काशी को कई तोहफे दिए हैं. अगर एनसीओइ के तहत विकास होता है तो निश्चित तौर पर खेल को नया आयाम मिलेगा.



यह भी पढ़ें:



अयोध्याः तीन दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम में हुआ बदलाव, जानें- किस कार्यक्रम को किया गया निरस्त


प्रयागराज: खरीददारों की भीड़ से गुलजार हैं बाजार, मिलावट की आशंका को देखते हुए बदल गया है ट्रेंड