Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Former Chief Minister of Uttar Pradesh Akhilesh Yadav) पैंगबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने वाली निष्कासित बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) पर बयान देकर फंस गए हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) ने उनके बयान को लेकर कार्रवाई की मांग की है. अखिलेश ने एक ट्वीट में कहा था कि सिर्फ मुख को नहीं शरीर को भी माफी मांगनी चाहिए और देश में अशांति और सौहार्द बिगाड़ने की सजा भी मिलनी चाहिए. एनसीडब्ल्यू ने अखिलेश यादव के नूपुर शर्मा पर किए गए इस ट्वीट का संज्ञान लिया है. महिला आयोग की सख्ती के बाद अब सपा प्रमुख की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.


क्या कहा है महिला आयोग ने
आयोग की अध्यक्ष ने पत्र लिखकर उनके खिलाफ कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत तत्काल कार्रवाई करने को कहा है. एनसीडब्ल्यू ने मामले में निष्पक्ष और समयबद्ध जांच की भी मांग की है. आयोग ने कहा है कि कार्रवाई से 3 दिनों के भीतर अवगत कराया जाना चाहिए. NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस संबंध में प्रदेश के डीजीपी को लेटर लिखा है. इसमें मांग की गई है कि अखिलेश पर IPC की धारा 504, 506, 509 के तहत कार्रवाई हो. डीजीपी को बिना देर किए कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.



100 Days of Yogi Government 2.0: सीएम योगी बोले- विधानपरिषद अब कांग्रेस मुक्त हो गया, उपचुनाव में जीत पर कही ये बात


रेखा शर्मा ने रीट्वीट कर क्या कहा था
बता दें कि नूपुर शर्मा को उनके विवादित बयान के बाद बीजेपी ने पार्टी ने निष्कासित कर दिया था. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने अखिलेश यादव के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा था कि 'इस शख्स को देखिए जो खुद को एक पार्टी का नेता कहता है. वह लोगों को नुपुर शर्मा पर हमला करने के लिए उकसा रहा है. यूपी पुलिस और डीजीपी को पत्र लिखकर इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करती हूं. सुप्रीम कोर्ट से भी अनुरोध है कि स्वत: संज्ञान लें.'


Mathura: वृंदावन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी, श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद पर कही बड़ी बात