UP News: वाराणसी (Varanasi) पहुंचे कन्नौज (Kannauj) बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक (Subrat Pathak) ने राष्ट्रीय चिह्न पर हो रहे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने शायद दूध पीता हुआ शेर देख लिया होगा. बता दें कि पीएम मोदी ने नए संसद भवन पर अशोक स्तंभ का अनावरण किया है उस दिन विपक्ष हमलावर है. विपक्ष का आरोप है कि सरकार ने अशोक स्तंभ के शेर के चेहरे में बदलाव कर दिया है. 


विपक्ष ने बिना दांत वाला शेर देखा है - सुब्रत


उधर, वाराणसी सर्किट हाउस पहुंचे सुब्रत पाठक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न को लेकर जो आरोप लगा रहे होंगे उन्होंने शायद दूध पीता शेर देख लिया होगा या बिना दांत वाला शेर देखा होगा. यह भारत का शेर है जो सारनाथ  की तरह है. उसमें कोई अंतर नहीं है. अंतर है तो केवल उन लोगों के दिमाग में है.  पाठक ने बढ़ती हुई जनसंख्या के ऊपर कहा, ' यह निश्चित तौर पर चिंता का विषय है , क्योंकि बढ़ती आबादी और घटते संसाधन जो आने वाले भविष्य के लिए खतरा हैं.' 


Bundelkhand Expressway: पीएम नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन, 296 किलोमीटर लंबे हाईवे की ये है खूबियां


एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को ओम प्रकाश राजभर द्वारा समर्थन दिए जाने के मुद्दे पर भी सुब्रत पाठक ने अपनी राय दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दलित महिला को राष्ट्रपति उम्मीदवार का बनाया है जिससे दलीय सीमाएं टूट गई हैं.  कई दलों ने अपना समर्थन दिया है. 


ये भी पढ़ें -


Firozabad News: फिरोजाबाद में एक्सप्रेस-वे पर हादसे रोकेगी डायल 112, जगह-जगह लगाए गए QR कोड के साइन बोर्ड