UP News: वाराणसी (Varanasi) पहुंचे कन्नौज (Kannauj) बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक (Subrat Pathak) ने राष्ट्रीय चिह्न पर हो रहे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने शायद दूध पीता हुआ शेर देख लिया होगा. बता दें कि पीएम मोदी ने नए संसद भवन पर अशोक स्तंभ का अनावरण किया है उस दिन विपक्ष हमलावर है. विपक्ष का आरोप है कि सरकार ने अशोक स्तंभ के शेर के चेहरे में बदलाव कर दिया है.
विपक्ष ने बिना दांत वाला शेर देखा है - सुब्रत
उधर, वाराणसी सर्किट हाउस पहुंचे सुब्रत पाठक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न को लेकर जो आरोप लगा रहे होंगे उन्होंने शायद दूध पीता शेर देख लिया होगा या बिना दांत वाला शेर देखा होगा. यह भारत का शेर है जो सारनाथ की तरह है. उसमें कोई अंतर नहीं है. अंतर है तो केवल उन लोगों के दिमाग में है. पाठक ने बढ़ती हुई जनसंख्या के ऊपर कहा, ' यह निश्चित तौर पर चिंता का विषय है , क्योंकि बढ़ती आबादी और घटते संसाधन जो आने वाले भविष्य के लिए खतरा हैं.'
एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को ओम प्रकाश राजभर द्वारा समर्थन दिए जाने के मुद्दे पर भी सुब्रत पाठक ने अपनी राय दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दलित महिला को राष्ट्रपति उम्मीदवार का बनाया है जिससे दलीय सीमाएं टूट गई हैं. कई दलों ने अपना समर्थन दिया है.
ये भी पढ़ें -