36th National Games: गुजरात (Gujarat) स्थित अहमदाबाद(Ahmedabad) के नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेल (National Games) की शुरूआत गुरुवार को होगी. इसका उद्घाटन पीएम मोदी गुरुवार शाम सात बजे करेंगे. अहमदाबाद में गुरुवार से शुरू हो रहे इस राष्ट्रीय खेल में मेरठ (Meerut) की अन्नू रानी (Annu Rani) उत्तर प्रदेश के दल की ध्वजवाहक होंगी. इस खेल के उद्घाटन के बाद मार्च पास्ट होगा. जिसमें अन्नू रानी की अगुवाई में यूपी का दल मार्च करेगा.
हाल ही में बर्मिंघम में हुए राष्ट्रमंडल खेल में जैवलिन थ्रो की कांस्य पदक विजेता अन्नू रानी को यूपी का ध्वजवाहक बनाया गया है. इसकी जानकारी यूपी ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पांडेय ने दी है. महासचिव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस राष्ट्रीय खेल में यूपी की 415 सदस्यों की टीम हिस्सा ले रही है. इसमें से 307 खिलाड़ी हैं, जबकि 108 अधिकारी हैं. यूपी के इस दल में 120 महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं.
अब तक की सबसे बड़ी टीम
यूपी ओलंपिक संघ के महासचिव ने बताया कि यूपी के ये खिलाड़ी कुल 25 खेलों में हिस्सा लेंगे. ये अब तक की यूपी के ओर से खिलाड़ियों की सबसे बड़ी टीम है. जबकि इससे पहले हुए राष्ट्रीय खेल में यूपी के खिलाड़ियों ने सात स्वर्ण, 31 रजत और 30 कांस्य समेत कुल 68 पदक अपने नाम किया था. इस बार भी यूपी के खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "मुझे प्रसन्नता है कि 36वें राष्ट्रीय खेल गुजरात में प्रारम्भ होने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों की अब तक की सबसे बड़ी टीम वहां के लिए रवाना होने वाली है. मैं इस अवसर पर आप सभी का हृदय से अभिनंदन करते हुए बधाई व शुभकामनाएं देता हूं." इससे पहले 27 सितंबर को उन्होंने लखनऊ में सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की.
ये भी पढ़ें-