प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में एबीपी गंगा चैनल की खबर का बड़ा असर हुआ है. एबीपी गंगा पर खबर दिखाए जाने के बाद हॉकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी मोहम्मद तालिब को उसके मकान से बेदखल किये जाने के मामले में सरकारी अमले ने दखल देते हुए उसे मकान की चाभी वापस कर दी है. तालिब और उसका परिवार आज एबीपी गंगा की मौजूदगी में अपने घर में फिर से दाखिल हो गया. इस मौके पर पूरे परिवार की खुशी देखते ही बन रही थी. तालिब समेत उसके पूरे परिवार ने इस दौरान एबीपी गंगा चैनल का बार बार शुक्रिया अदा किया और कहा कि चैनल पर खबर दिखाए जाने के असर की वजह से ही वह फुटपाथ से फिर से अपने आशियाने में वापस आ गए हैं. परिवार ने आज एक दूसरे को मिठाई खिलाकर आपस में अपनी खुशियां बांटी.


राष्ट्रीय खिलाड़ी का फ्लैट का आवंटन रद्द हुआ था 


गौरतलब है कि हॉकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी मोहम्मद तालिब के परिवार ने प्रयागराज के तुलसीपुर इलाके की कार्पोरेशन कालोनी में विकास प्राधिकरण से किश्त पर एक फ़्लैट लिया था. किश्त अदा न कर पाने की वजह से प्राधिकरण ने सात साल पहले इस फ़्लैट का आवंटन रद्द कर दिया था. हफ्ते भर पहले अठारह मार्च को प्राधिकरण की टीम ने इस फ़्लैट से तालिब के परिवार का सामान बाहर निकालकर वहां ताला जड़ दिया था. इससे पूरा परिवार फुटपाथ पर खुले आसमान के नीचे आ गया था.


एबीपी गंगा की खबर का असर


परिवार के बेघर होने की जानकारी मिलने पर बंगाल लीग खेल रहे तालिब को भी कोलकाता से वापस प्रयागराज आना पड़ा था. अपने मेडल गले में टांगकर और ट्राफियों को हाथ में लेकर तालिब के सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने और फुटपाथ पर बैठने की खबर एबीपी गंगा चैनल ने प्रमुखता से दिखाई थी. इस मामले में सरकारी अमले ने पहल करते हुए तालिब के परिवार को चाभी वापस कर दी है. उन्हें दोबारा आवंटन के लिए एक महीने को मोहलत दी है. साथ ही बकाये और मौजूदा अनुमानित कीमत की रकम भी घटा दी है. हालांकि, तालिब और उसके परिवार के साथ ही कोच अरशद अल्वी ने भी सत्रह लाख रूपये की देनदारी वाली रकम माफ़ करने या उसमे छूट देने की मांग की है.


ये भी पढ़ें.


जब बीहड़ों में गरजती बंदूकें तय करती थी चुनाव का नतीजा, खौफ के साये में पड़ते थे वोट