(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
प्रयागराज जिला कोर्ट सहित सभी तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, लाखों का मामलों का हुआ निपटारा
UP News: प्रयागराज जिला कोर्ट सहित जिले तमाम तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत में लाखों मामलों का निपटारा किया गया.
Prayagraj News: प्रयागराज जिला कोर्ट सहित जिले की तमाम तहसीलों में शनिवार 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. प्रशासनिक न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा ने दीप जलाकर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया. राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 2,10,591 वादों का रिकॉर्ड निराकरण हुआ है.
जानकारी के अनुसार, जिला जज प्रयागराज संतोष राय ने तीन वाद का निराकण किया है. फौजदारी के कुल 10481 वादों का निराकरण किया गया. पारिवारिक न्यायालय द्वारा कुल 73 वादों का निराकरण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया गया. पारिवारिक न्यायालय द्वारा 10 जोड़ों को आपसी सुलह समझौते के आधार पर समझौता करा कर उन्हें विदा किया गया. प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय द्वारा 15 पारिवारिक वादों का निराकरण किया गया.
राजस्व कोर्ट ने एक लाख से अधिकारी मामलो का किया निपटारा
इसके अलावा मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, उत्तरी राम कुशल द्वारा 200 व मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण दक्षिणी- प्रदीप कुमार द्वारा 69 वादों का निराकरण किया गया. राम प्रताप सिंह राणा के द्वारा विद्युत के 153 मामलों का निराकरण किया गया. शशि कुमार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के द्वारा 4826 वाद निस्तारित किए गए. अमित कुमार रेलवे मजिस्ट्रेट के द्वारा 1537 वाद, श्रीमती दीक्षा श्री वर्चुअल कोर्ट ट्रैफिक के द्वारा कुल 37400 प्री लिटिगेशन वाद निस्तारित किए गए
बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व न्यायालय के द्वारा कुल 133456 वादों का निराकरण किया गया. बैंक के प्री लिटिगेशन के 896 मामले में निस्तारित किए गए. उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज की ओर से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें जिला जज व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज संतोष राय भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Udham Singh Nagar: उधम सिंह नगर में बारिश, बाढ़ और आकाशीय बिजली का कहर, कई लोगों की गई जान