गोरखपुरः नए कृषि बिल के विरोध में लंबे समय से किसान संगठनों का विरोध लगातार जारी है. इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत बुधवार को उत्तर प्रदेश के बलिया में किसान महापंचायत में शिरकत करने पहुंचे थे.
वहीं, कृषि कानून को लेकर लगातार चल रहे आंदोलन के बीच भाकियू नेता राकेश सिंह टिकैत ने देवरिया से दिल्ली रवानगी के पहले गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां पर उनका कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया गया.
साल के अंत तक मान जाएगी सरकारः टिकैत
इस दौरान राकेश सिंह टिकैत ने विश्वास जताते हुए कहा कि तीनों काले कानून को वापस लेने की मांग को सरकार इस साल के अंत तक मान लेगी. उन्होंने किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि 5 लाख किसानों ने अभी भी राजधानी को घेर रखा है. इसके साथ ही राकेश टिकैत ने लोगों को आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए अपना ट्रैक्टर तैयार रखने की सलाह दी है.
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं के भव्य स्वागत के बीच मीडिया से बात करते हुए भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश सिंह टिकैत ने कहा कि एक माह या इस साल सरकार उनकी मांगे मान लेगी. राकेश टिकैत का कहना है कि 'जो भी फसल है वो देश में एमएसपी पर बिके. एमएसपी देश में लागू हो. तीनों काले कानून की वापसी हो. गन्ना किसानों के बकाया का यहां पर भुगतान हो.'
किसान अपना ट्रैक्टर तैयार रखेः टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत का कहना है कि 'एक या दो महीने में सरकार ठीक हो जाएगी. ऐसा नहीं हुआ तो अगली सर्दी तक ठीक हो जाएगी.' उन्होंने कहा कि 2022 तक सरकार उनकी बात मान लेगी. उन्होंने कहा कि आंदोलन जारी रहेगा. यूपी के किसानों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश का किसान आंदोलन से जुड़ रहा है. यूपी की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. अपना ट्रैक्टर तैयार रखो, आप लोगों को कभी भी बुलाया जा सकता है.
इसे भी पढ़ेंः
CAG की रिपोर्ट में ‘देरी’ पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल, कही ये बात
महंगा हो सकता है ताजमहल का दीदार, जानिए क्या हो सकती है अब एंट्री टिकट