भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने राकेश टिकैत पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने गाजीपुर, सिंधु और टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों को आतंकी संगठन करार दिया है. साथ ही उन्होंने टिकैत को भी आतंकवादी बताया है. वहीं किसानों की मांगों को लेकर भानु प्नताप बताया कि उनकी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात हो चुकी है. 


राकेश टिकैत को बताया आतंकी
भानु प्रताप सिंह ने कहा, "बॉर्डर पर बैठे किसान नहीं, बल्कि आतंकी हैं. उनका नेता राकेश टिकैत सबसे बड़ा आतंकवादी है." भानु प्रताप सिंह ने सवाल खड़े किए कि जिस तरह से लाल किले पर तिरंगा हटाकर दूसरा झंडा फहराया गया, वह आतंकवादियों की ही करतूत हो सकती है. राकेश टिकैत पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, "अगर मैं प्रधानमंत्री होता तो राकेश टिकैत को कब का जेल भेज दिया होता. तिहाड़ जेल राकेश टिकैत का इंतजार कर रही है पता नहीं कब नंबर आ जाए."


ट्रैक्टर रैली के बाद भानु प्रताप ने खींचे थे कदम
बता दें कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालने के दौरान जिस तरह किसानों ने राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था को अपने हाथ में ली थी, उसके बाद भानु प्रताप सिंह ने आंदोलन से अपने कदम वापस खींच लिए थे. अक्टूबर महीने में फिरोजाबाद के इमलिया गांव में भानु गुट की तरफ से आयोजित की गई किसान महापंचायत में जो तमाम मांगें उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की मौजूदगी में रखी गईं थीं, जिसमें किसान आयोग के गठन से लेकर किसानों की अन्य मांगें भी शामिल थीं.


'केंद्रीय मंत्री तोमर और सीएम योगी से हुई बात'
किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने मांगों को लेकर कहा कि मेरी केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उस महापंचायत के बाद वार्ता हो चुकी है. चूंकि हम लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास रखते हैं, इसलिए मांगें चुनी हुई सरकार ही पूरा करेगी. भानु प्रताप सिंह ने आगे कहा कि 24 प्रांतों में संगठन फैला हुआ है. सरकार हमारी बातें जरूर मानेगी. किसान आयोग को लेकर सरकार पहले से ही एक्टिव है. हमारा संगठन किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है.


ये भी पढ़ें


पंजाब सरकार ने संयुक्त किसान मोर्चा की सारी मांगें मानी, सीएम चन्नी ने दी जानकारी


Punjab News: चरणजीत चन्नी अकाली दल पर बरसे, बीएसपी का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया