Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनावों को जीतने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्चुअल बैठक कर सभी 70 विधानसभाओं में शक्ति केंद्र और बूथ प्रभारियों को मूल मंत्र दिए. इससे पहले बीजेपी ने 33 चुनाव प्रबंधन समितियों का गठन भी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कर दिया है.


2022 की जंग जीतने के लिए जहां एक ओर सभी राजनीतिक दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं तो वहीं उत्तराखंड बीजेपी ने भी कमर कस ली है. इस बार के विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए ज्यादा जरूरी इसलिए है क्योंकि बीजेपी को 2017 में उत्तराखंड की जनता ने 57 सीटें देकर सत्ता की चाबी सौंपी थी तो ऐसे में बीजेपी के लिए यह साख का भी सवाल है.


यहीं वजह है कि बीजेपी ने बुधवार को प्रदेश के 70 विधानसभाओं के 2064 शक्ति केंद्रों और 11265 बूथ प्रभारियों की वर्चुअल बैठक की, इस बैठक को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित किया और मूल मंत्र दिया कि कैसे चुनाव जीतना है और किस तरह अपने अपने बूथ मैनेजमेंट को मजबूत कर पार्टी को 50 किसी से ज्यादा वोट दिलवाने हैं.


जेपी नड्डा ने कहा कि इसके साथ ही राज्य और केंद्र की नीतियों को जनता तक ले जाना है, वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में राज्य की सभी विधानसभाओ के पन्ना प्रमुख और चुनाव प्रभारियों को चुनावी रणनीति बताते  हुए राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने टिप्स दिए. राष्ट्रीय महासचिव महिला मोर्चा दीप्ती रावत ने कहा कि उत्तराखंड में चुनाव को देखते हुए आज महत्वपूर्ण कार्यक्रम जेपी नड्डा का रहा जिसके चलते आने वाले दिनों जरूर कार्यकर्ताओ में जोश भरने का काम होगा. 


उत्तराखंड में होने जा रहे है विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी चुनावी बिगुल फुंक चुकी है. बुधवार को राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 70 विधानसभाओं के संयोजकों, पन्ना प्रमुखों और विधानसभा में तैनात चुनाव प्रभारियों को जरुरी निर्देश दिए और हर बूथ को मजबूत करने की बात कही.


इसे भी पढ़ेंः
मिड डे मील योजना के स्वरूप में बदलाव, अब पीएम पोषण शक्ति निर्माण के नाम से नई स्कीम शुरू करने का फैसला


महंत नरेंद्र गिरि के इस करीबी शिष्य की शादी के वीडियो देखकर CBI हो गई हैरान, करेगी जांच