UP Politics: समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह मंगलवार को जन संवाद सम्मेलन में सम्मिलित होने सोनभद्र पहुंची. इस दौरान जूही सिंह का सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. वहीं सोनभद्र पहुंची जूही सिंह ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला और सरकार को अहंकारी और अत्याचारी बताया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
लखीमपुर खीरी की घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
जूही सिंह ने बीजेपी सरकार को निशाने पर लेते हुए लखीमपुर खीरी की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम है. उन्होंने कहा, यहां कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. प्रदेश में गृह राज्य मंत्री का बेटा किसानों के आंदोलन को कुचलने के लिए किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर उन्हें मार डालता है. योगी जी के क्षेत्र की पुलिस चेकिंग के नाम पर व्यवसायी को पीट-पीट कर मार डालती है. सभी का घर बुलडोजर से गिराने वाली बीजेपी सरकार क्या अपने मंत्री के घर को गिराएगी. अभी तक गोरखपुर की घटना में शामिल दोषी पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है.'
उन्होंने आगे कहा कि 'लखीमपुर खीरी की घटना में किसानों को गाड़ियों से कुचलकर गृह राज्य मंत्री का बेटा मारता है और मोदी जी महोत्सव मना रहे है. ऐसा लाशों पर महोत्सव बीजेपी के लोग ही मनाते हैं. लखनऊ आए मोदी जी क्या लखीमपुर खीरी जाएंगे. अब तक एक भी ट्वीट मोदी जी ने किसानों की मौत पर क्यों नहीं किया. योगी आदित्यनाथ अब तक लखीमपुर खीरीं क्यों नहीं गए?'
वहीं संजय निषाद का बार्गेनिंग करते हुए वायरल वीडियो को लेकर जूही सिंह ने कहा ये सवाल बीजेपी वालों से करिए कि किसने उनका वीडियो बनाकर वायरल किया है. ये सच्चाई है कि कैसे हर सीट पर पैसे की वसूली हो रही है. अखिलेश यादव जी ने 400 प्लस सीट जितने का लक्ष्य दिया है. उसी पर कार्यकर्ता और संगठन काम कर रहा है. हमारा गठबंधन पहले से ही जिन पार्टियों से है वो तो है ही जिन लोगो से हमारा समाजवादी सोच है उनसे भी बात की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में इंटरनेट सेवा बहाल, जानें- अब कैसा है इलाके का हाल