Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड में मानसून के साथ आई बारिश ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. उधम सिंह नगर में आकाशीय बिजली की चपेट में में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं पांच व्यक्तियों की बाढ़ में डूबने, दो लोगों की मानवीय भूल के कारण मौत हो गई है. जबकि कई लोग अभी भी लापता है जिनकी तलाश के लिए NDRF और SDRF लगातार अभियान चला रही है.


उधम सिंह नगर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से नानकमत्ता निवासी सचिन सिंह पुत्र नरेश सिंह, खटीमा निवासी सुहाबनी पुत्री जगदीश सिंह एवं सुमित सिंह पुत्र जगदीश सिंह, अतिवृष्टि/ बाढ़ से खटीमा निवासी प्रिंस कुमार पुत्र रामकृपा, सन्नी पुत्र धर्मेंद्र, सितारगंज निवासी जगदीश मंडल पुत्र विनोद मंडल एवं नानकमत्ता निवासी हरीश सिंह राना पुत्र आनंद सिंह की मौत हो गई. बाजपुर निवासी शांति देवी पत्नी कर्म सिंह आपदा की चपेट में आने घायल हो गई.


जबकि सितारगंज निवासी संजीव मंडल पुत्र हजारी लाल मंडल एवं किच्छा निवासी अनुष्का सिंह पुत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट बाढ़ में बह गई, जिसकी तलाश के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की लगातार सर्च अभियान चला रही है. वहीं मानवीय भूल के कारण काशीपुर निवासी वंश पुत्र शंकर और रुद्रपुर निवासी आकाश पुत्र दलीप साहनी की पानी में डूबने से मौत हो गई.


राहत शिविर में रह रहें दो सौ से अधिक परिवार
उधम सिंह नगर में राहत-बचाव टीम ने 1 हजार 887 परिवारों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर बनाए गए राहत शिवरों में रखा था, हालात सामान्य होने के बाद अधिकांश परिवार अपने-अपने घर लौट गए हैं. जबकि खटीमा में बाढ़ के कारण के काफी नुकसान हुआ है. अब भी 200 से अधिक परिवार राहत शिवरों में रह रहे हैं. जिला आपदा अधिकारी उमाशंकर नेगी ने बताया कि उधम सिंह नगर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने तीन लोगों की मौत, अतिवृष्टि/बाढ़ की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई. 


जबकि एक महिला आपदा के कारण घायल हो गई है. जिला प्रशासन की तरफ से दैवीय आपदा के कारण मरे आठ लोगों के परिजनों एवं एक घायल महिला के परिजनों को सहायता राशि सौंप दी गई है. उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण दो लोग बह गया है जिसको ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं मानवीय भूल के कारण दो लोगों की मौत हुईं हैं.


(उधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: आगरा: लव जिहाद के विरोध में बजरंगदल ने किया थाने का घेराव, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग