Navratri 2022: चैत्र नवरात्र के दौरान चम्पावत के शक्तिपीठ में लगता है मेला, इस बार श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने की ये तैयारियां
Champawat: आगामी दो अप्रैल से चैत्र नवरात्र की शुरूआत हो रही है. इस दौरान चम्पावत जनपद के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ माता पूर्णागिरि धाम में मेला लगता है.
![Navratri 2022: चैत्र नवरात्र के दौरान चम्पावत के शक्तिपीठ में लगता है मेला, इस बार श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने की ये तैयारियां Navaratri 2022 Chaitra mela in Mata Purnagiri Champawat Uttarakhand ann Navratri 2022: चैत्र नवरात्र के दौरान चम्पावत के शक्तिपीठ में लगता है मेला, इस बार श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने की ये तैयारियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/31/e9f510670bd2c61375ffcf1850812bff_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Navratri 2022: आगामी दो अप्रैल से चैत्र नवरात्र (Chaitra Navaratri) की शुरूआत हो रही है. इस दौरान चम्पावत (Champawat) जनपद के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ माता पूर्णागिरि धाम (Mata Purnagiri Darshan) में मेला लगता है. चम्पावत में लगने वाले मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या की आशंका को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने पूरी तैयारियां की है.
क्या है तैयारी
वर्ष 2022 की दो अप्रैल से जहां नये विक्रम संवत की शुरूआत हो रही है. वहीं चैत्र माह की प्रतिपदा (पहली तिथि) से चैत्र नवरात्र भी शुरू हो रहे हैं. ऐसे में चम्पावत जनपद के सुप्रसिद्ध माता पूर्णागिरि धाम में देश के विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या आते हैं. इन आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन ने मेले में बिजली, पानी, पार्किग जैसी सभी मूलभूत तैयारियां पूरी कर ली हैं.
क्या बोले जिलाधिकारी
जिलाधिकारी विनीत तोमर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बीते वर्षो में कोरोना के चलते यहां मेला लम्बे समय तक बन्द रहा. वहीं अब स्थिति सामान्य होने पर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए पूरी तैयारी कर ली गई है. मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए रूकने हेतू सुरक्षित पार्किंग आदि की व्यवस्था की गई है. हम चाहते हैं कि माता के दर्शन को आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सुलभता के साथ माता के दर्शन हो, इसके लिए हमारे द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है. बता दें कि दो अप्रैल से चैत नवरात्र की शुरूआत हो रही है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)