Agra News Today: पूरे देश में बीते 9 दिनों तक नवरात्र की धूम देखी गई. शनिवार (13 अक्टूबर) को घाटों पर माता रानी के प्रतिमा के विसर्जन के लिए लंबी कतार नजर आई, इस दौरान देवी मां के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया. इस मौके पर आगरा से होकर बहने वाली यमुना नदी के घाट पर भी श्रद्धालु का जमघट नजर आया. 


आगरा में यमुना नदी पर देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु नचाते गाते हुए पहुंचे. प्रतिमाओं के विसर्जन और शोभायात्रा को लेकर यमुना किनारे रोड पर दो दिन के लिए रूट डायवर्ट किया गया था. इससे पहले श्रद्धालुओं ने 9 दिन तक दुर्गा माता की पूजा अर्चना की और कल शनिवार को प्रतिमा विसर्जन का था. 


9 दिनों तक रही नवरात्र की धूम
नवरात्र के पावन पर्व पर भक्त माता रानी की प्रतिमा को लेकर पहुंचे, इससे पहले उन्होंने पूरे 9 दिन माता रानी की पूजा अर्चना की. श्रद्धालुओं ने नवरात्र के पावन पर्व को खूब धूमधाम से मनाया. कल टोलियों के रूप में शहर भर से श्रद्धालुओं का तांता उमड़ पड़ा.


विसर्जन के लिए माता दुर्गा की प्रतिमा के साथ शोभायात्रा के रुप में भक्त गुलाल उड़ाते और जयकारों के साथ चल कर घाट पर पहुंचें. शोभायात्रा में डीजे पर बज रहे भजन पर भक्त झूमते नजर आए. पूरे नवरात्र के दौरान शहर भर में जगह- जगह पंडाल बनाकर स्थानीय लोगों ने 9 दिनों तक उत्सव मनाया.


विसर्जन के लिए बनाए गए थे कुंड
आगरा की सड़कों पर कल सुबह से श्रद्धालुओं का जनसैलाब नजर आया. यमुना किनारा रोड पर भक्त माता रानी की प्रतिमा के लिए लगातार टोलियों में पहुंच रहे थे. यमुना नदी के घाट पर प्रतिमा विसर्जन को लेकर कुंड तैयार किया गया था, जहां प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. 


कई श्रद्धालु प्रतिमा को बड़ी गाड़ियों पर लेकर पहुंचें, जबकि कई लोग डीजे पर भजन बजाते हुए शोभायात्रा के साथ पहुंचे. यमुना नदी में विसर्जन पर रोक के चलते नगर निगम ने अस्थाई कुंड बनाए थे, जहां विसर्जन किया जा रहा है. यमुना नदी किनारे कैलाश घाट, बल्केश्वर घाट, दशहरा घाट और हाथी घाट पर अस्थाई कुंड बनाए गए. जिनमें श्रद्धालु ने श्रद्धाभाव से प्रतिमा का विसर्जन किया.


पुलिस रही मुस्तैद
प्रतिमा विसर्जन के मौके पर कई जगहों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया और लोगों प्रसाद बांटा गया. प्रतिमा विसर्जन के दौरान असुविधा न हो और आम लोगों को ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया था. यमुना किनारे रोड पर वाहनों के आवगमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. माता रानी के प्रतिमा विसर्जन और दशहरा उत्सव को लेकर पुलिस भी मुस्तैद नजर आई.


ये भी पढ़ें: Ghaziabad News: गोली लगने से BSP पार्षद घायल, शस्त्र पूजा के दौरान अचानक चल गई थी 'डबल बैरल गन'