Navratri In Varanasi: शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratri) अब समापन की ओर बढ़ रही है. वाराणसी (Varanasi) में इस बार बने दुर्गा पूजा पंडालों में भारत के सांस्कृतिक विरासत के साथ-साथ उपलब्धियां और खास सामग्रियों का भी प्रयोग देखा जा रहा है. जो श्रद्धालुओं और दूर-दराज से पंडाल भ्रमण करने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है. इसी कड़ी में वाराणसी के केदारघाट स्थित पंडाल में स्थापित दुर्गा प्रतिमा को पंचमेवा से बनाया गया है जिसमें काजू, किशमिश, बादाम सहित अन्य ड्राई फ्रूट्स का भारी मात्रा में इस्तेमाल हुआ है.
पंचमेवा से बनी दुर्गा प्रतिमा
पंडाल समिति के प्रमुख संजय यादव ने बताया कि हर बार बेहद आकर्षक पंडाल यहां पर बनाए जाते हैं. पिछली बार केले के पत्ते से दुर्गा प्रतिमा को आकार दिया गया था और इस बार पंचमेवा से बनाया गया है. जिसमें कुल 100 किलो से अधिक काजू, किशमिश, बादाम सहित अन्य ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल हुआ है. इसके अलावा इस खास पंडाल को देखने के लिए लोग बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं. रात को भारी भीड़ देखी जा रही है, सुबह भी भारी संख्या में लोग इस खास पंडाल को देखने के लिए उमड़ रहे हैं.
लोगों में चढ़ा नवरात्र का खुमार
पूरे देश में नवरात्र को लेकर खासा उत्साह है. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों दुर्गा झांकियों की अनोखी तस्वीरें सामने आई हैं. जो स्थानीय लोगों के साथ-साथ प्रदेश में भी चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं. वहीं इस बार वाराणसी में दुर्गा पंडालों में अलग ही नजारा दिखाई दिया. जो चर्चाओं में रहा. यहां दुर्गा पंडालो में चंद्रयान-3, आदियोगी, श्री राम मंदिर निर्माण सहित अन्य चर्चित विषयों की झलक देखी जा रही है. वहीं अष्टमी नवमी के दिन भारी संख्या में लोग वाराणसी के साथ-साथ दूरदराज से भी पंडालों में मां दुर्गा प्रतिमा का दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: शत्रु संपत्ति पर काबिज लोगों को DM का अल्टीमेटम, 15 दिनों में अवैध कब्जा छोड़ने का आदेश