Rampur By Election: आजम खान पर नवाब काजिम अली का पलटवार, कहा- 'जेल में रहकर खराब हुआ मानसिक संतुलन'
Rampur By Election: रामपुर की सभा में नवाब खानदान पर आजम खान के बयान पर नवाब काजिम अली ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जेल में रहकर उनका मानसिक संतुलन खराब हो गया है.
Nawab Kazim Ali Khan Attack on Azam Khan: रामपुर की चुनावी सभा में आजम खान (Azam Khan) ने नवाब खानदान पर जो टिप्पणी की थी अब उस पर नवाब काजिम अली खान (Nawab Kazim Ali Khan) ने पलटवार किया है. कांग्रेस नेता और रामपुर (Rampur) के नवाब काजिम अली ने कहा कि मैं समझता हूं कि यहां की जनता को भी साफ हो गया है कि हार जीत किसकी होनी है और आजम भी जान गए है कि उनका प्रत्याशी यकीनन हारेगा. उन्होंने कहा कि इसकी वजह ये ही कि जिन मुद्दों पर लोगों ने आजम को वोट किया था उसके बदले उन्हें कुछ नहीं मिला. वो अपने घर में बैठ गए और जब लोग अपने काम के लिए उनके घर आते हैं तो वो गंगाराम अस्पताल में भर्ती हो जाते हैं.
आजम खान पर नवाब काजिल अली का पलटवार
नवाब काजिम अली ने कहा कि आंख मिचौली का खेल साफ जाहिर करता है कि वो यहां किसी का काम करने के मूड में नहीं है. उन्होंने कहा हम भी विधायक रहे हैं विपक्ष में, लेकिन हमने कभी हाथ ऊपर नहीं किए कि हमारी सरकार नहीं है हम कुछ नहीं कर सकते. जब से एमएलए बने हैं एक भी परेशानी लोगों की हल नहीं की. फिर चाहे वो बिजली की चेकिंग हो या कोई और काम. एक बार भी ये लोगों के बीच नहीं गया ये मालूम करने कि आपको किसी बात की परेशानी है या नहीं. अब उपचुनाव हैं इसलिए आजम खान नजर भी आ रहे हैं वरना घर में बैठ जाएंगे.
जेल में रहकर खराब हुआ मानसिक संतुलन
नवाब काजिम अली ने आजम खान पर पलटवार करते हुए कहा कि कल जो बयानबाजी हुई कि नवाब क्या करते थे मुझे लगता है कि जो तस्वीर कल दिखाई कि कैसे नाच होता था. तवायफ कैसे नाचती हैं. कौन घुंघरू बांध देता है. कौन नहीं बांधता है. मेरे ख्याल से वो सैफई वाला नजारा है जब मुजफ्फरनगर में इसने दंगे करवाए और वहां के पीड़ितो के बीच रहने की बजाय सैफई में नाच गाना हो रहा था. यह शायद उसका मंजर डिस्क्राइब कर रहा है. उन्होंने आजम पर हमला बोलते हुए कहा कि यकीनन जो जेल में रहे उसका मानसिक संतुलन तो खराब ही हो जाता है.
'आजम तो खुद ही इंपोर्ट हुआ है'
आजम खान की बात का जवाब देते हुए नवाब काजिम अली ने कहा कि ये कहना कि रामपुर में किला और खास बाग के अलावा कोई बिल्डिंग ही नहीं थी तो उन्हें रामपुर का इतिहास ही नहीं पता है. उन्हें इतिहास पता भी कैसे होगा जब वो खुद रामपुर से नहीं है नेठोर से इंपोर्ट हुआ है. उन्होंने कहा कि रामपुर जिला यूपी में सेकंड हाईएस्ट इंडस्ट्रीलाइस डिस्ट्रिक्ट था. सबसे ज्यादा उद्योग कानपुर के बाद रामपुर में थे. जितनी कॉलेज बिल्डिंग स्कूल जो रामपुर में है वो भी नवाबों की बनाई हुई हैं. जिसमें ये खुद भी पढ़ा है. मोहम्मद अली जौहर की दुहाई देते रहते हैं इनसे पूछो कि मौलाना मोहम्मद अली जौहर की कब्र कहां है. सिर्फ मौलाना मोहम्मद अली जौहर का नाम यूज किया है.
आजम ने समाज का बंटवारा किया
नवाब ने कहा कि आजम खान चाहे कुछ कहता रहे मरते दम तक इसका ख्वाब पूरा नहीं होने वाला है. ये वो बन ही नहीं सकता है जो ये है नहीं और बिरादरीवाद-जातिवाद को बढ़ावा देने से क्या फायदा, समाज में बंटवारा करने से क्या फायदा रामपुर तो मिसाल रहा है गंगा जमुनी तहजीब का. यहां हिंदू मुसलमान सब खुश एक साथ रहते हैं लेकिन आजम खान जैसे जहरीले नेता जब पैदा हुए तभी तो समाज में बंटवारा हुआ.
UP Violence: प्रदर्शन के तरीके और पत्थरबाजी के सवाल पर भड़के तौकीर रजा, जुबान संभाल कर बात करने की दी धमकी
उन्हें तो बेटे के जन्म की तारीख तक नहीं पता
कांग्रेस नेता और रामपुर के नवाब काजिम अली खान ने अब्दुल्ला आजम के जन्मतिथि प्रकरण पर तंज़ करते हुए कहा आजम खान और इनकी पत्नी को यही नहीं मालूम कि उनके बेटे की असली डेट ऑफ बर्थ क्या है और जब मां बाप को ही नहीं मालूम कि बेटे की असली डेट ऑफ बर्थ क्या है तो घोटाला तो है साफ जाहिर होता है और मेरे पास इसके अल्फाजों का हर जवाब मौजूद है. उन्होंने कहा जलसे के दौरान वह हमेशा शब्दों की मर्यादा पार करते हैं. उनके लिए मर्यादा है ही नहीं जो अपने घर के लोगों की इज्जत नहीं कर सकता वह समाज में किसी की इज्जत नहीं कर सकता.
जौहर यूनिवर्सिटी पर कही ये बात
आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी तालीम का इदारा नही, एजुकेशन नहीं वह कारोबार का इदारा है. आजम खान द्वारा विशेष वर्ग पर की गई टिप्पणी पर नवाब काजिम अली खान ने कहा गलत बात है आज हमारे देश में हर वर्ग को लीगली एक्सेप्ट किया है हमारी सरकार ने हमारे संविधान में किसी को नीचा नहीं दिखा सकते उनका नाम लेकर या उन पर तंज करके या उन पर टिप्पणी करके, उनके दिल में किसी के लिए संवेदना नहीं है कभी नहीं थी वह केवल अपने आपसे प्यार करता है।
ये भी पढ़ें-
Azam Khan News: रामपुर की चुनावी सभा में छलका आजम खान का दर्द, कहा- इतिहास जुल्म को भी याद रखेगा...