नवाबगंज नगर पालिका की चेयरपर्सन शहला ताहिर पर FIR, वीडियो जारी कर SDM और बीजेपी नेता पर लगाए गंभीर आरोप
मामला बरेली की नवाबगंज नगर पालिका का है. जहां चेयरपर्सन शहला ताहिर और एसडीएम वेद प्रकाश मिश्रा है. वहीं शहला ताहिर का बीजेपी के वरिष्ठ नेता, पूर्व जिलाध्यक्ष और चेयरमैन रविंद्र सिंह राठौर से राजनीतिक विवाद चल रहा है.
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली की नवाबगंज नगर पालिका एक बार फिर से सुर्खियों में है. यहां की चेयरपर्सन का एसडीएम और बीजेपी नेता से विवाद इस कदर बढ़ गया है कि एसडीएम ने चेयरपर्सन पर गंभीर आरोप लगाए और जान का खतरा बताया है. वहीं चेयरपर्सन के खिलाफ पालिका कर्मचारी से मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है, जिसके बाद चेयरपर्सन फरार हैं. वहीं चेयरपर्सन ने फेसबुक पर वीडियो जारी कर एसडीएम और बीजेपी नेता पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री, डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह से इंसाफ की गुहार लगाई है.
मामला बरेली की नवाबगंज नगर पालिका का है. जहां चेयरपर्सन शहला ताहिर और एसडीएम वेद प्रकाश मिश्रा है. वहीं शहला ताहिर का बीजेपी के वरिष्ठ नेता, पूर्व जिलाध्यक्ष और चेयरमैन रविंद्र सिंह राठौर से राजनीतिक विवाद चल रहा है. वहीं शहला ताहिर ने फेसबुक और ट्विटर पर वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि नवाबगंज के एसडीएम वेद प्रकाश मिश्रा बीजेपी नेता नीरेंद्र सिंह राठौर (रविंद्र सिंह राठौर के भाई) के इशारे पर काम कर रहे हैं.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एसडीएम और बीजेपी नेता उनकी कुर्सी पर बैठते है. उनके खिलाफ साजिश रचते है. शहला ने कहा कि 26 मार्च को वो नगर पालिका में अपने ऑफिस गई, तभी जिन कर्मचारियों ने काम नहीं किया, उनका वेतन काट दिया गया. इसके चलते उन लोगों ने हंगामा कर दिया और अभद्रता की.
बेटी को आई चोट
इस दौरान शहला के साथ उनकी बेटी समन ताहिर थी. उनके हाथ में काफी चोट आई. शहला ने कहा कि एसडीएम के इशारे पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीजीपी और प्रमुख सचिव ग्रह से एसडीएम और बीजेपी नेता के खिलाफ एफआईआर लिखने की मांग की है.
वहीं इस मामले में पीसीएस अफसर एसडीएम वेद प्रकाश मिश्रा ने शहला ताहिर पर आरोप लगाते हुए कहा कि शहला ने पिछले ढाई सालों में एक भी विकास कार्य नहीं करवाया और बिना विकास कार्य कराए वो फर्जी बिल पास करवाना चाहती है. जो काम हुए ही नहीं है उनके बिल पास करवाना चाहती है. उनका कहना है कि शहला ताहिर ने उनका मानसिक उत्पीड़न किया है. एसडीएम ने इस मामले की शिकायत शासन से की है.
आरोपियों की तलाश
इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि नगर पालिका के कर्मचारी से मारपीट के मामले में चेयरपर्सन शहला ताहिर सहित तीन नामजद और 6 अज्ञात के खिलाफ नवाबगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
कई मुकदमे दर्ज
बता दें कि शहला पहले बीएसपी, फिर एसपी और फिर पीएसपी में शामिल हुई. 2015 में शहला ताहिर ने एक दिन में रविंद्र सिंह राठौर के खिलाफ नवाबगंज थाने में 33 मुकदमे दर्ज करवाए थे. वहीं अगर शहला ताहिर की बात की जाए तो उनके और उनके पति डॉ. ताहिर के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज है. दोनों पति-पत्नी पर देशद्रोह के तहत मुकदमा दर्ज है और जेल भी जा चुके हैं. फिलहाल पुलिस के मुताबिक शहला ताहिर फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है. ये भी कहा जाता है कि शहला ताहिर की राजनीति में अच्छी पकड़ है और सभी पार्टियो के बड़े नेताओं तक उनकी पहुंच है.