नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक्टर बनने से पहले की थी वॉचमैन की नौकरी, इन पांच सितारों ने भी किया ये अलग काम
अपने अभिनय से लाखों दिलों को जीतने वाले शानदार कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं।
फिल्मों में आने से पहले कई सितारों ने अलग-अलग जगहों में अपने पेट को पालने के लिए या फिर किसी और मजबूरी के कारण नौकरी करनी पड़ी। केवल नवाजुद्दीन सिद्दीकी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने स्टार बनने तक का सफर काफी मुश्किलों से तय किया है। इस स्टोरी में हम आपको ऐसे ही कुछ कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
अपने हर एक किरदार में अभिनय का लोहा मनवाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बॉलीवुड में नाम कमाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने वडोदरा में केमिस्ट की नौकरी की भी थी, इसके साथ ही बुरे वक्त में उन्हें वॉचमैन की नौकरी भी करनी पड़ी। नई नौकरी की तलाश में वो दिल्ली आए और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से जुड़ गए।
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह जो आज लाखों दिलों पर राज करते हैं। एक वक्त ऐसा भी था कि अमेरिका से बैचलर ऑफ आर्ट्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2007 में मुंबई आकर रणवीर सिंह ने विज्ञापन कंपनी में कॉपीराइटर के तौर पर काफी समय तक काम किया। कुछ समय बाद उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर का काम भी किया। साल 2010 में रणवीर सिंह ने फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से बॉलीवुड डेब्यू किया और आज वो सिनेमा के सफल सितारों में से एक हैं।
जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन फर्नांडिस भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका की रहने वाली हैं। बॉलावुड में कदम रखने से पहले जैकलीन फर्नांडिस श्रीलंका में एक टीवी शो की जानी-मानी एंकर थीं। जैकलीन साल 2006 में मिस श्रीलंका यूनिवर्स खिताब भी जीत चुकी हैं।
परिणीति चोपड़ा
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है। वो इनवेस्टमेंट बैंकर बनना चाहती थीं। भारत लौटने पर परिणीति चोपड़ा ने यशराज फिल्म स्टूडियो में मार्केटिंग इंटर्न के तौर पर काम किया। इसके बाद उन्हें मनीष शर्मा ने अपनी फिल्म ‘लैडीज वर्सेस रिकी बहल’ में साइन कर लिया।
अरशद वारसी
ये भी बॉलावुड के उन सितारों में से एक हैं जिन्होंने काफी संघर्ष किया है। फिल्मों में आने से पहले अरशद वारसी आमदनी के लिए घर- घर जा कर कॉस्मेटिक्स का सामान बेचने का काम करते थे। इसके बाद उन्होंने फोटो लैब में नौकरी की। डांस में रुचि होने के कारण उन्हें डांस ग्रुप का हिस्सा बनने का मौका मिला और देखते दी देखते अरशद बॉलीवुड के असिस्टेंट कोरियोग्राफर बन गए।
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के दिगग्ज अभिनेता अक्षय कुमार के जीवन संघर्ष से हर कोई वाकिफ है। फिर भी आपको बता दें कि बॉलीवुड में हाथ आजमाने से पहले अक्षय कुमार ने बतौर वेटर और शेफ काम किया था।