Nawazuddin Siddiqui News: फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) बुधवार को अपने गृहनगर मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पहुंचे, जिसके बाद पिछले कई महीनों से उनके परिवार में चला आ रहा पुश्तैनी संपत्ति विवाद (Property Dispute) पर भी विराम लग गया. अभिनेता फिल्म की शूटिंग बीच में ही छोड़कर यहां पहुंचे, जिसके बाद वो सीधा बुढ़ाना तहसील पहुंच गए. जहां नवाजुद्दीन ने तहसील पहुंचकर अपने हिस्से में आई पुश्तैनी जमीन की पॉवर ऑफ अटॉर्नी अपने 3 भाइयों के नाम करते हुए अपने आप को जमीनी विवाद से अलग कर लिया. 


नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी यहां अपने भाई आलमाश के नाम अपनी पुश्तैनी जमीन को कर दिया है, जिसके बाद वो वापस अपने काम पर लौट गए. इस बारे में जानकारी देते हुए नवाजुद्दीन के भाई फैजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि नवाज भाई का शूट चल रहा था, लेकिन वो इस विवाद को खत्म करने के लिए अपना काम छोड़कर यहां आए. उन्होंने कहा कि हमारे पिता की पुश्तैनी संपत्ति है. उसमें अक्सर कुछ भाईयों द्वारा इल्ज़ाम लगाये जाते रहे हैं कि वो प्रॉपर्टी का बंटवारा नहीं कर रहे है जबकि उनका कोई मतलब नहीं है बंटवारे से. 


नवाजुद्दीन ने मीडिया से बनाई दूरी


फैजुद्दीन ने कहा कि "नवाज भाई के हिस्से में जितनी भी प्रॉपर्टी थी या पुश्तैनी संपत्ति में जो हिस्सा था वो तीन भाईयों के नाम करके वापस चले गये है. 7 भाइयों में जो हमारे भाई है आलमाश भाई उनको सारी पॉवर दे दी गई हैं जिस तरीके से भी करना है वो कर लें, मैं इस प्रॉपर्टी से अपना नाम वापस लेता हूं, जैसा भी आपको करना है कर लीजिए. आपको बता दें कि नवाज जब बुढ़ाना तहसील पहुंचे तो उन्होंने मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाकर रखी और कोई बात नहीं की.


दरअसल 6 महीने पहले नवाजुद्दीन के परिवार में संपत्ति विवाद का मामला सामने आया था. नवाजुद्दीन ने बुढ़ाना में पुश्तैनी संपत्ति पर एक रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया था, जिसे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने किया था. इसके बाद उनके भाई ने पुश्तैनी संपत्ति पर रेस्टोरेंट बनाने को गैरकानूनी बताते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: सीएम योगी ने तोड़ा यूपी के सभी दिग्गजों का रिकॉर्ड, मुलायम सिंह, अखिलेश यादव और मायावती भी पीछे