एबीपी गंगा, अक्षय कुमार, बॉबी देओल और रितेश देशमुख की फिल्म हाउसफुल 4 में एक और नए स्टार की एंट्री हो चुकी है। यह स्टार और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं। जी हां. अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 में अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आएंगे। खबर है कि नवाजुद्दीन फिल्म हाउसफुल 4 में एक बाबा के रोल में नजर आएंगे।



हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार, बॉबी देओल और रितेश देशमुख के अपोजिट में कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े नजर आएंगी। फिल्म में नवाजुद्दीन कॉमेडी ड्रामा करते हुए भी नजर आएंगे। इतना ही नहीं खबर यह भी है कि नवाजुद्दीन हाउसफुल 4 के स्पेशल सॉन्ग डांस मूव करते नजर आएंगे, जिसमें वो फिल्म के सभी 6 स्टार्स के साथ ड़ांस करते दिखेंगे। फिल्म के निर्देशक फरहाद इसी स्पेशल गाने की शूटिंग में व्यस्त हैं। खबर है कि अक्षय कुमार एक राजा के रोल में नजर आएंगे, हाल ही में फिल्म हाउसफुल 4 की कहानी लीक हुई थी। जिसमें पता चला था कि फिल्म में अक्षय एक राजा के रोल में भी नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग दो सेगमेंट में की गई है। वहीं दूसरे सेगमेंट में अक्षय को राजा का लुक दिया गया है। फिल्म की कहानी 16वीं शताब्दी पर भी फिल्माई गई है। बता दें कि मीटू कैपेंन के तहत साजिद खान और नाना पाटेकर पर लगे आरोपों के बाद दोनों को हाउसफुल 4 से बाहर निकाल दिया गया था। इतना ही नहीं अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 में नाना पाटेकर की जगह बाहुबली स्टार राणा दग्गुबती को फिल्म के लिए कास्ट किया गया।