बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी कितने शानदार एक्टर हैं ये तो सभी जानते हैं लेकिन लॉकडाउन के बीच उनके और उनकी पत्नी के बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा है। सूत्रों के अनुसार नवाजुद्दीन की पत्नी ने उनको तलाक का नोटिस भेजा है।



आलिया के वकील अभय सहाय ने बताया कि, 'मेरी क्लाइंट आलिया ने 7 मई को एक लीगल नोटिस अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को भेजा है, जिसमें तलाक और मेंटेनेंस की मांग की है।'





वकील आगे बताते हैं, 'इस समय हम लीगल नोटिस में और क्या-क्या लिखा गया है, ये डिस्क्लोज नहीं करेंगे। नोटिस में लिखी गईं बहुत सी बातें बेहद कॉन्फिडेंशल और सेंसटिव हैं। आलियाजी ने 13 मई को अपनी तरफ से लीगल नोटिस भेजा था, अब तक नवाज़ुद्दीन का कोई भी रिस्पॉन्स नहीं आया है। हमें ये जानकारी नहीं कि नवाज इस समय कहां हैं। फिलहाल कोर्ट बंद हैं, उन्हें जवाब देने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है।



नवाज की वाइफ आलिया ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं इस समय ज्यादा कुछ तो नहीं बोल पाऊंगी, लेकिन जो भी मेरे वकील ने आपसे कहा है, वो सब सच है। जब भी कुछ इस तरह की बात जीवन में होती है तो इसके पीछे कोई वजह होती है। मुझे लगता है इस लॉकडाउन के समय में मुझे इस बारे में सोचने में मदद मिली। अब जाकर मैंने तलाक लेने का यह निर्णय लिया है। नवाज के साथ मेरे रिश्ते में प्रॉब्लम बहुत समय से है। हम काफी समय से अलग-अलग ही रह रहे हैं।'