मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को सिनेमा जगत में उनके योगदान के लिए आने वाले कार्डिफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 में सम्मानित किया जाएगा। ये फेस्टिवल 24 अक्टूबर से 27 अक्टूबर त होगा। वेल्स के कार्डिफ में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में नवाजुद्दीन को गोल्डन ड्रैग कान अवॉर्ड दिया जाएगा और साथ ही उन्हें महोत्सव के आखिरी दिन इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।



नवाज का इस पर कहना है कि, "कार्डिफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनकर मैं काफी खुश और उत्साहित हूं और समारोह में शामिल होने का मुझे इंतजार है। साथ ही ये भी कहा कि कार्डिफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक राहिल अब्बास ने कहा, "नवाज हमारे खास मेहमान हैं।"



अपने करियर के शुरुआती दिनों में 'सरफरोश' और 'शूल' जैसी फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाओं में अभिनय करने के बाद नवाज ने साल 2012 में अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से अपनी अलग पहचान बनाई। हम ये भी कह सकते है इस फिल्म ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को एक अलग पहचान दी। इस फिल्म के दो पार्ट आए थे और फिल्म के दोनों पार्ट ने बॉक्स ऑफिस काफी अच्छी कमाई थी। इस दौरान नवाज ने 'द लंचबॉक्स', 'लायर्स डाइस', 'बदलापुर', 'मांझी : द माउंटेन मैन', 'किक', 'बजरंगी भाईजान', 'मॉम' और वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में भी किया।