'इरफान सोलंकी के गुंडे...', सपा MLA को जेल भिजवाने वाली पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट को लिखा पत्र
Kanpur News Today: सपा विधायक इरफान सोलंकी को जेल भेजवानी वाली नजीर फातमा ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को एक पत्र लिखा है. उन्होंने सपा विधायक पर कई गंभीर आरोप भी लगाया है और न्याय की मांग की है.
Samajwadi Party MLA Irfan Solanki News: कानपुर से समाजवादी पार्टी के सीसामऊ विधानसभा के विधायक हाजी इरफान सोलंकी पिछले एक साल से आगजनी मामला सहित अन्य धाराओं में जेल में बंद हैं और बाहर आने की कवायत कर रहे हैं. तो वहीं इस मुकदमे की वादनी नजीर फातिमा ने अपनी बेटी और वकील संग मिलकर सामा से न्याय न मिलने और जजमेंट में हो रही देरी को लेकर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को एक पत्र लिख इस मुकदमे को और भी गर्म कर दिया है.
नजीर फातिमा वैसे तो जाजमऊ थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं और ये वहीं नजीर हैं जिनकी झोपड़ी में आग लगने के मामले में कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी को आरोपी बनाया गया था और वो पिछले एक साल से अधिक समय से महाराजगंज जेल में बंद हैं. हालांकि नजीर की ओर से लिखाया गया मुकदमे में कानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में मुकदमा चल रहा है, लेकिन आरोप है कि पिछली 15 तारीखों में किसी भी तरह से कोई फैसला नहीं सुनाया गया.
नजीर फातिमा ने लगाया इरफान सोलंकी पर आरोप
नजीर फातिमा ने पत्र में लिखा कि इरफान सोलंकी के गुंडे लगातार धमकियां दे रहे हैं. जान से मारने की बात कर रहे हैं और इरफान के गुंडे उनके पूरे घर पर लगातार नजर रखते हैं. वो कब बाहर जाती हैं, कब घर में रहती हैं, उनको सबकी खबर है. इसी डर के चले नजीर फातिमा ने देश की सबसे बड़ी न्याय व्यवस्था सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर अपनी आपबीती बताई है और कहा है कि अब तारीखें न दी जाए बस फैसला सुना दिया जाए. उन्हे इंसाफ मिले.
कोर्ट पर टिका है दारोमदार
मुकदमे में होने वाले जजमेंट को लेकर सिर्फ वादे ही नहीं बल्कि आरोपी विधायक इरफान सोलंकी भी परेशान हैं. विधायक हर तारीख पर आने और जाने से परेशान चल रहे थे. जब इरफान पिछली तारीख में कानपुर तलब किए गए थे तब उन्होंने खुद को जानवर बताया था और कहा था कि कोर्ट को जो भी फैसला देना है वो दे दे. वो थक चुके हैं. ऐसे में अब सारा दारोमदार कोर्ट पर टिका हुआ है.
ये भी पढ़ें: 'पूर्वांचल में BJP का सफाया होने जा रहा है', वोटिंग से पहले अफजाल अंसारी का बड़ा दावा