UP Politics: योगी सरकार के मंशा पर पूर्व BJP सांसद ने उठाए सवाल, कहा- 'मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि...'
पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि जो मंशा दिखाई गई है इन जमीनों पर सरकारी कामकाज होगा और सरकार अपने कब्जे में लेगी. जैसे पूरा गोंडा शहर है 70% नजूल पर बसा हुआ है.
Nazul Land: गोंडा के सुभागपुर बाजार में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. मीडिया से बात करते हुए संसद में राहुल गांधी द्वारा चक्रव्यूह को लेकर दिए गए बयान पर निशाना साधते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि एक बार इस देश की जनता ने थोड़ी सी सीटें उनको ज्यादा दे दी है. मैं बड़े दावे के साथ कह रहा हूं कि यह राहुल गांधी की काबिलियत पर सीटें नहीं मिली है.
पूर्व बीजेपी सांसद ने कहा कि यह राहुल गांधी की काबिलियत नहीं है, यह कुछ समीकरण ऐसे बने हैं. जैसे उत्तर प्रदेश से अखिलेश यादव को कांग्रेस से हटा दीजिए तो देखिए कि राहुल गांधी कितने बड़े योद्धा हैं. जो बैसाखी पर हर जगह टिके हुए हैं और आज वह चक्रव्यूह तोड़ने की बात कर रहे हैं. वह अपनी तुलना अर्जुन से कर रहे हैं और अभिमन्यु से कर रहे हैं जो खुद बैसाखी पर टिके हुए हैं. यह लोग गलतफहमी में आ गए हैं और "जाको प्रभु दारुण दुख दीना ताकि मत पहले हर लीना".
इन्होंने कहा कि हिंदू हिंसक होता है यह राहुल गांधी की क्या सोच है क्या उनके विचार हैं. उनके सलाहकार कौन हैं वह स्वयं पछताएंगे. चुनावी समय था इसलिए मामला दब गया आने वाले समय में बड़ा मामला बनेगा. हिंदू हिंसक नहीं हो सकता है. राहुल गांधी क्या बोलते हैं तो उनके कुछ लोग हैं जो वामपंथी विचारधारा से जुड़े हुए लोग हैं. राहुल गांधी का बयान तैयार कर देते हैं वही वह बोलते हैं.
वहीं योगी सरकार द्वारा लाए जा रहे नजूल विधेयक को लेकर बड़ा बयान देते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि सरकार किस मंशा से यह नजूल विधेयक लेकर आई है या तो बहुत अच्छे से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश नहीं की गई. जो मंशा दिखाई गई है इन जमीनों पर सरकारी कामकाज होगा और सरकार अपने कब्जे में लेगी. जैसे पूरा गोंडा शहर है 70% नजूल पर बसा हुआ है.
उन्होंने कहा कि अयोध्या के जो प्रमुख मंदिर हैं वह नजूल में बने हुए हैं. इस तरीके से एक मंदिर नहीं टूटेंगे हजारों टूटेंगे. सरकार की मनसा ठीक है लेकिन शायद उनको नहीं पता था कि कितने लोग नजूल पर बसे हुए हैं. सरकार को बताया गया कि नजूल की भूमि को कुछ भू-माफिया और बड़े लोग कब्जा किए हुए हैं मुक्ति कराई जाई. लेकिन अगर एक लाइन में इस बारे में कहा जाए कि इस कदम से उत्तर प्रदेश में भूचाल आ जाएगा.