मेरठ. यूपी के मेरठ जिले में प्रतिबंधित दवाइयों की बड़ी खेप पकड़ी गई है. परतापुर थाना इलाके में पर्क फार्मास्यूटिकल कंपनी पर पंजाब नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड (एनसीबी) ने मेरठ पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित गोलियां और इंजेक्शन बरामद हुए हैं.


इस कार्रवाई में जहां पंजाब की एनसीबी की टीम शामिल थी. वहीं इस दौरान पंजाब और मेरठ की ड्रग विभाग की टीम भी मौजूद रही. प्रतिबंधित दवाइयों और इंजेक्शन की संख्या लाखों में बताई जा रही है. लिहाजा आज भी इनकी गिनती जारी रहेगी. जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि इस कार्रवाई में कितनी कीमत की प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुई हैं. पुलिस ने इस दौरान फार्मास्यूटिकल कंपनी में काम करने वाले एक अकाउंटेंट को हिरासत में लिया है.


लुधियाना में पूर्व पार्षद के घर से मिली थी दवाइयां
गौरतलब है कि पंजाब के लुधियाना में 2 मार्च को एक पूर्व पार्षद के घर से प्रतिबंधित दवाइयों की लगभग 1 लाख तीस हजार गोलियां बरामद हुई थी. जांच के दौरान पता चला की दवाइयों की यह खेप मेरठ से सप्लाई की गई थी. इस घटना के बाद पंजाब एनसीबी की टीम ने परतापुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक कंपनी पर छापा मारा. पुलिस ने फैक्ट्री और गोदाम से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयों की रिकवरी की है. मेरठ एसएसपी और ड्रग विभाग की मौजूदगी में पंजाब पुलिस की कार्रवाई जारी है. इस कार्रवाई में अभी तक कई लाख टेबलेट ओर इंजेक्शन बरामद हुए हैं.


ये भी पढ़ें:



तीन दिन पहले आए नौकर ने की थी पद्म भूषण राम सुतार के घर में चोरी, 23 लाख कैश बरामद, दो गिरफ्तार


ग्रेटर नोएडा: सवारियों से लूटपाट करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, फायरिंग में एक घायल, दो फरार