मेरठ. गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय सेना की ओर से युवा पीढ़ी को देश की ताकत दिखाने और देश भक्ति का पाठ पढ़ाने के लिए सैन्य उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी में एनसीसी के छात्रों को सेना के हथियारों के बारे में ना सिर्फ बताया जा रहा है साथ ही उन्हें हथियारों के इस्तेमाल के बारे में भी जानकारी दी जा रही है.


भगत लाइन के आर्मी ग्राउंड में लगी इस प्रदर्शनी को देखने के लिए एनसीसी के छात्र बड़ी संख्या में आ रहे हैं. सेना ने यहां पहले बैंड डिस्प्ले कर अधिकारियों और वहां मौजूद लोगों का दिल जीता. उसके बाद अपने उपकरणों की प्रदर्शनी दिखाकर सेना की ताकत का अंदाजा भी कराया. इस प्रदर्शनी को देखने के लिए भारी तादाद में एनसीसी के छात्र पहुंचे थे, जिन्होंने सेना से हथियारों के बारे में बारीकियां समझी और सेना में जाने की इच्छा जताई. छात्रों ने कहा कि उनका सपना है कि वह सेना में जाएं और देश के लिए कुछ करें.


एबीपी गंगा ने लिया प्रदर्शनी का जायजा
हथियारों की प्रदर्शनी में खड़े सेना के जवानों से एबीपी गंगा ने बातचीत की और हर हथियार के बारे में विस्तृत जानकारी ली. जवानों ने हर हथियार के बारे में बताया और उसकी मारक क्षमता के बारे में भी जानकारी दी. साथ ही इन हथियारों को किस-किस जगह इस्तेमाल किया जाता है इन सभी बातों को भी बारीकी से समझाया गया.


ये भी पढ़ें:



आवास योजना को लेकर PM मोदी बोले- सपा सरकार ने नहीं किया काम, योगी सरकार में योजना ने रफ्तार पकड़ी


प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर किया बड़ा वार, कहा- जवानों की जिंदगी से खेल रही है सरकार