नई दिल्ली,। देश में कोरोना संकट के चलते लॉक डाउन जारी है। स्कूल-कॉलेज सब बंद हैं। नयी क्लास में छात्रों का नया सत्र शुरू होने वाला है। ऐसे में बच्चों के सामने किताबों और पढ़ाई का संकट है। इस दौर में सभी बच्चे घर पर हैं, इस बीच एनसीईआरटी (NCERT) ने छात्रों के हित में सराहनीय कदम उठाया है। संस्था ने क्लास एक से 12वीं तक की सभी किताबें ऑनलाइन अपलोड कर दी हैं। ये हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में उपलब्ध हैं।


लॉकडाउन बढ़ चुका है। स्कूल खुलने में अभी और देरी होगी। लेकिन जब स्कूल खुलेंगे तो बच्चों की नए क्लास की पढ़ाई शुरू होगी। ऐसे में बेहतर है कि घर पर इन छुट्टी के दिनों में आप अपनी नई किताबों से दोस्ती कर लें। आपको बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) में एनसीईआरटी की किताबें पढ़ाई जाती हैं। इसके अलावा कई अन्य बोर्ड भी हैं, जहां सिलेबस के तहत NCERT की किताबें चलती हैं। ऑनलाइन किताबे उपलब्ध होने से छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी। नयी क्लास के लिये वे पहले से ही अपना सिलेबस तैयार कर सकते हैं।


इस तरह डाउनलोड करें अपने सब्जेक्ट की किताब
NCERT ने गूगल ड्राइव पर किताबें अपलोड की हैं। ये किताबें पीडीएफ फॉर्मेट में भी हैं और फ्लिपबुक्स फॉर्मेट में भी ऑनलाइन उपलब्ध हैं। इन किताबों के लिये किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं है। ये किताबें गूगल ड्राइव पर कक्षाओं के अनुसार अलग-अलग फोल्डर में डाली गई हैं। क्लास 11 और 12 के लिए आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस, तीनों वर्ग के लिए सभी विषयों की किताबें उपलब्ध हैं।


आपको जिस क्लास की किताब चाहिए, उसके फोल्डर पर डबल क्लिक करें। विषयों की लिस्ट खुल जाएगी। जिस विषय की किताब चाहिए, उसके फोल्डर पर डबल क्लिक करें। नई फाइल खुलेगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।


NCERT की किताबें डाउनलोड करने के लिए यहां भी डायरेक्ट लिंक दिया जा रहा है। आपको किताबें कहीं और ढूंढने की जरूरत नहीं है। नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और आसानी से किताबें डाउनलोड कर लें।


छात्रों की सुविधा के लिये हमने यहां पर लिंक दिया है। आप इस लिंक पर क्लिक कर किताब डाउनलोड कर सकते हैं।


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI