UP News: फतवे के बाद चर्चा में आया दारुल उलूम देवबंद, NCPCR ने कार्रवाई का दिया निर्देश, जानें मामला
Saharanpur News: गजवा-ए-हिंद के महिमामंडन को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने गंभीरता से लिया है. सहारनपुर जिलाधिकारी को संबोधित पत्र में एक्शन लेने के लिए निर्देशित किया गया है.
UP News: विश्व प्रसिद्ध इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद (Darul Uloom Deoband) एक फतवे से चर्चा में आ गया है. सहारनपुर प्रशासन को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने पत्र लिखकर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है. दारुल उलूम देवबंद की वेबसाइट से गजवा-ए-हिन्द को मान्यता देने वाला फतवा जारी किया गया है. कहा गया है कि गजवा-ए-हिन्द में मरने वाले महान बलिदानी होंगे. गजवा-ए-हिंद को वैधता प्रदान करने के लिए दारुल उलूम देवबंद ने साहिहसीता की पुस्तक सुन्नन अल-नसाई का हवाला दिया है. चैप्टर में हजरत अबू हुरैराह के हवाले से एक हदीस सुनाई गई है. उन्होंने गजवा-ए-हिंद पर कहा कि ‘मैं खुद धन संपदा को इसमें कुर्बान कर दूंगा. मैं सबसे पहले महान बलिदानी बनूंगा.’ पुस्तक को प्रकाशित करनेवाली कंपनी का नाम भी दिया गया है.
गजवा-ए-हिन्द पर फतवे से घिरा दारुल उलूम देवबंद
गजवा-ए-हिंद के महिमामंडन को एनसीपीसीआर ने गंभीरता से लिया है. जिलाधिकारी को संबोधित पत्र में एक्शन लेने के लिए निर्देशित किया गया है. एनसीपीसीआर का कहना है कि दारुल उलूम देवबंद मदरसे में बच्चों को भारत विरोधी शिक्षाएं दे रहा है. भारत विरोधी शिक्षाओं से इस्लामिक कट्टरपंथ को बढ़ावा मिल रहा है. एनसीपीसीआर ने फतवे को किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 का उल्लंघन करार दिया. आशंका जताई गई है कि फतवे की सामग्री से देश के खिलाफ नफरत फैल सकती है.
एनसीपीसीआर का एक्शन के लिए प्रशासन को निर्देश
जिला प्रशासन से दारुल उलूम की बेवसाइट की जांच करने को भी कहा गया है. एनसीपीसीआर के मुताबिक फतवे से देश की जनता को गुमराह किया गया है. इसलिए वेबसाइट की जांच कर तुरंत ब्लॉक किया जाए. एनसीपीसीआर ने जिला प्रशासन को एक्शन नहीं लेने पर जिम्मेदार मानने की भी चेतावनी दी है. जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह ने बताया कि एनसीपीसीआर से निर्देश प्राप्त हुए हैं. मामले की जांच देवबंद के सीओ और एसडीएम से करने को कहा गया है. विवाद पर दारुल उलूम देवबंद की तरफ से प्रतिक्रिया का इंतजार है.
Lok Sabha Election 2024: मायावती के करीबी नेता से सपा की बात फाइनल! अखिलेश यादव से की मुलाकात