NCRB Report: उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक सौहर्द बरकरार है, एनसीआबी की रिपोर्ट ने इसपर मोहर लगा दी है. NCRB की रिपोर्ट में यूपी दंगा मुक्त हुआ है. साल 2021 में सिर्फ एक सांप्रदायिक हिंसा हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी में साल 2019-20 में सांप्रदायिक हिंसा की एक भी घटना नहीं हुई है.
अन्य प्रदेशों की बात करें तो झारखंड़ में 100 मामले, बिहार में 51, राजस्थान में 22, महाराष्ट्र में 77 और हरियाणा में 40 सांप्रदायिक हिंसा का मामले सामने आए हैं. वहीं, देश में साल 2021 में कुल 378 सांप्रदायिक हिंसा की घटना दर्ज की गई हैं.
गुजरात में पुलिस हिरासत में हुई इतनी मौतें
गुजरात में, 23 लोगों की मौतों में से 22 की मौत पुलिस हिरासत या लॉक-अप में हुई थी, जबकि वे रिमांड में नहीं थे, जबकि एक की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. पुलिस हिरासत में मौत के कारणों में नौ मौतें आत्महत्या से हुई, नौ अन्य मौतें जो किसी बीमारी से पीड़ित थे उनकी मौत बीमारियों के कारण हुई, दो की मौत पुलिस द्वारा शारीरिक हमले के कारण हुई जो पुलिस हिरासत में घायल हो गए थे और एक की मौत कथित तौर पर हिरासत से भागने की कोशिश के दौरान हुई थी.
दिल्ली में दर्ज किए गए हत्या के ज्यादातर मामले
आंकड़ों के अनुसार, 2021 में राष्ट्रीय राजधानी में दर्ज किए गए हत्या के ज्यादातर मामले विभिन्न विवादों का नतीजा थे, जिनमें संपत्ति और परिवार से जुड़े विवाद शामिल हैं. हत्या के 23 मामलों में प्रेम प्रसंग के कारण खूनखराबा हुआ और 12 हत्याएं अवैध संबंधों के कारण हुई.इसके अनुसार, इनमें 87 हत्याओं के पीछे निजी दुश्मनी वजह थी जबकि 10 हत्याएं निजी फायदे के कारण की गयी.
एनसीआरबी क्या है?
साल 1986 में एनसीआरबी की स्थापना हुई थी और केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत काम करता है, इसका उद्देश्य पुलिस में कानून व्यवस्था को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए बनाया गया था. ब्यूरो क्राइम इन इंडिया रिपोर्ट, देश में कितनी आत्महत्या और आकस्मिक मृत्यु, भारत में कितने बच्चे और महिला लापता है को लेकर समय-समय पर रिपोर्ट जारी करता है. एनसीआरबी डाटा से पता चलता कि देश में कितना अपराध बढ़ रहे या घट रहे हैं. इससे जानकारी मिलती है कि भारत के किस राज्य में अपराध में कमी या बढ़ोतरी दर्ज की गई है. क्राइम इन इंडिया की रिपोर्ट 2020 के मुताबिक सांप्रदायिक दंगों में साल 2019 की तुलना में 96 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज हुई थी.
ये भी पढ़ें-
UP News: मथुरा रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा बीजेपी पार्षद के घर से मिला, अखिलेश यादव ने कसा तंज