लखनऊ. उत्तर प्रदेश के देवरिया में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता की पिटाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो जिले के कांग्रेस दफ्तर का है. वायरल वीडियो पर राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि '' सुबह मैंने एक वीडियो देखा जिसमें एक महिला को एक राजनीतिक दल बैठक में बुरी तरह मारा गया, हम चाहते हैं कि महिलाएं राजनीति में आएं लेकिन ऐसा बर्ताव होगा तो हम कैसे उनको राजनीति में आने के लिए बढ़ावा देंगे। मैं यूपी पुलिस से अपील करती हूं कि सभी को जल्द गिरफ्तार किया जाए''.
ये था पूरा मामला
गौरतलब है कि उतर प्रदेश में देवरिया जनपद के कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक के सामने एक कांग्रेसी महिला नेता ने जमकर हंगामा किया. यही नहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिला नेता की पिटाई भी कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर मालूम हुआ कि, जब कांग्रेस दफ्तर में राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे. तभी तारा यादव नाम की कार्यकर्ता मीटिंग में पहुंची और टिकट को लेकर हंगामा करने लगी. महिला ने कांग्रेस उम्मीदवार मुकुंद भाष्कर मणि का विरोध किया. महिला का कहना है कि गलत आदमी को टिकट दिया गया है. इसी हंगामे के बीच महिला कार्यकर्ता की पिटाई भी हो गई.
जांच के लिये कांग्रेस ने कमेटी बनाई
इस पूरे प्रकरण पर यूपी कांग्रेस ने जांच के लिये एक कमेटी गठित की है. ये कार्यकर्ता तारा यादव के साथ देवरिया में हुई मारपीट की जांच करेगी. इस मामले में दो कार्यकर्ता सस्पेंड किये गये हैं. कमेटी तीन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
ये भी पढ़ें.
UP: कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक के सामने महिला का हंगामा, कार्यकर्ताओं ने कर दी पिटाई