बदायूं मामले में NCW सदस्य चंद्रमुखी ने दिया हैरान करने वाला बयान, महिलाओं को दे डाली ये सीख
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी ने बदायूं केस को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है. उन्होंने उल्टे महिलाओं को ही सीख दे दी.
![बदायूं मामले में NCW सदस्य चंद्रमुखी ने दिया हैरान करने वाला बयान, महिलाओं को दे डाली ये सीख NCW Member Chandramukhi said surprising remark on woman in Badaun case ann बदायूं मामले में NCW सदस्य चंद्रमुखी ने दिया हैरान करने वाला बयान, महिलाओं को दे डाली ये सीख](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/08003402/ncwchandrmukhi07.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बदायूं: राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी बदायूं में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची. यहां उन्होंने परिवार वालों से बातचीत की और घटना की बारे में जानकारी ली. लेकिन इस बीच उन्होंने मदद की बात तो की मगर हैरान करने वाला बयान भी दिया. चंद्रमुखी ने कहा कि किसी के प्रभाव में महिला को कहीं नहीं जाना चाहिये और शाम को तो बिल्कुल नहीं.
चौंकाने वाला बयान
इस बयान के बाद सवाल अब ये उठ रहा है कि राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य पीड़ित परिजनों को हौसला देने गई थी या फिर उन्हें सीख देने. आपको बता दें कि बदायूं में आंगनवाड़ी में काम करने वाली महिला के साथ तीन जनवरी को गैंगरेप किये जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, कथित तौर पर महिला के साथ मंदिर में इस वारदात को अंजाम दिया गया. यही नहीं इस घटना में मंदिर का एक महंत भी शामिल है.
राष्ट्रीय महिला आयोग चंद्रमुखी जी बदायूं रेप पीड़िता के घर पहुंची, परिवार से बातचीत कर जानकारी ली और घर से बाहर निकल कर महिलाओं को "क्या खूब" सीख दे दी। चंद्रमुखी जी की सीख "किसी के प्रभाव में महिला को कहीं नहीं जाना चाहिए और शाम को तो बिल्कुल नहीं"#BadaunHorror#बदायूं_हैवानियत pic.twitter.com/2Cpno9ScTV
— Ankit Gupta (@ReporterAnkitG) January 7, 2021
मुख्य आरोपी अभी भी फरार
पुलिस की कार्रवाई में अबतक दो की गिरफ्तारी की गई है. वहीं, मुख्य आरोपी महंत अभी भी फरार है. पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. यही नहीं उस पर पचास हजार का इनाम भी घोषित किया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)