Varanasi News: बिहार सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री मोहम्मद जमा खान वाराणसी पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में वक्फ संशोधन विधेयक सहित आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया. जमा खान ने कहा कि देश संविधान से चलता है, वक्फ संशोधन विधेयक को जेपीसी के पास भेजा गया है. इसमें कुछ ऐसे बिंदु हैं जिससे देश को नुकसान हो सकता है लेकिन हमारे नेता नीतीश कुमार हैं. नीतीश कुमार जी और अन्य नेताओं के बीच विचार विमर्श जारी है, ऐसा कुछ भी नहीं होगा जिससे देश के रहने वाले लोगों को नुकसान पहुंचे और हम भरोसा दिलाना चाहते हैं कि नीतीश कुमार जी के जिंदा रहते किसी को नुकसान नहीं पहुंच सकता.
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी मंत्री जमा खान ने कहा क हम एनडीए के साथ मजबूती से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और इसको लेकर हमारी पूरी तैयारी है और यह भी बताना चाहेंगे कि कांग्रेस और राजद से जदयू में आने वाले लोगों की लाइन लगी हुई है. वह जानते हैं कि आने वाले समय में बिहार में एनडीए की ही सरकार बनेगी. RJD कांग्रेस प्राइवेट कंपनी बनाकर लूटना चाहती हैं जो नीतीश कुमार नहीं होने देंगे. उन्होंने कभी परिवारवाद को आगे नहीं बढ़ाया. जल्द ही एनडीए की बैठक होगी और उसमें सीटों का बंटवारा होगा.
तेजस्वी यादव के नीतीश कुमार पर दिए गए बयान को लेकर पलटवार करते हुए बिहार सरकार में मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कहा कि कोई भी किसी के बारे में कुछ भी कह सकता है लेकिन हकीकत यह है कि तेजस्वी यादव को उनकी राजनीति विरासत में मिली है. लेकिन नीतीश कुमार ने अपने दम पर राजनीति में अपना जगह बनाया है, मुकाम हासिल की है. और आज वह देश में वरिष्ठ नेता के तौर पर देखे जाते हैं. कोई भी किसी के बारे में कुछ भी कह सकता है. ऐसी बातें तेजस्वी यादव को नहीं करनी चाहिए. अगर हम लालू यादव के बारे में कुछ कहे तो क्या यह उचित होगा.
नीतीश कुमार जी बहुत बड़े नेता
तेजस्वी यादव कभी नीतीश कुमार को अपना अभिभावक कहते हैं तो कभी कुछ. नीतीश कुमार जी बहुत बड़े नेता हैं. तेजस्वी यादव को मालूम है कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में RJD की करारी हार होने जा रहीं हैं. उनकी जमानत जब्त होगी और इसलिए वह ऐसा बयान दे रहे हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जाति जनगणना हुई और हमें पूरा भरोसा है कि विचार विमर्श-मंथन के बाद देश में भी आने वाले समय में जाति जनगणना होगी.
ये भी पढ़ें: Unnao: उन्नाव में डकैती की घटना से हड़कंप, बंधक बनाकर की लूट, परिवार वालों से की मारपीट