Election Results 2019 Top 10 : एक क्लिक में पढ़ें मतगणना से जुड़ी अभी तक की बड़ी खबरें
इलेक्शन रिजल्ट 2019 Top 10 News: लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणतना से जुड़ीं बड़ी बातें पढ़ने के लिए क्लिक करें। वाराणसी से मोदी जीत रहे हैं, जबकि अमेठी से राहुल पीछे चल रहे हैं। रुझानों में एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ एक बार फिर से सरकार बना रही है। बहरहाल, फाइनल नतीजों का इंतजार है।
1.
लोकसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर करीब-करीब साफ हो चुकी है। एनडीए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। 2019 के चुनाव में भी विपक्ष दलों की हालत खराब है। कांग्रेस समेत कोई भी पार्टी 55 के आंकड़े को पार करने में असफल दिख रही है। दोपहर 12 बजे तक के रुझानों पर गौर करें तो... एनडीए ने 2014 के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ डाला है। 542 सीटों के रुझान आ गए हैं जिसमें एनडीए 325 से आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस गठबंधन 100 से भी कम है। अन्य की झोली में 100 से ज्यादा सीटें जाती दिख रही हैं।
2.
उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर इस बार मोदी लहर नहीं बल्कि सुनामी दिख रही है। अभी तक के रुझानों में 59 सीटों पर भाजपा और उसके सहयोगी दल आगे हैं। वहीं, गठबंधन 18 सीटों और कांग्रेस एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है। हालांकि ये अभी अंतिम परिणाम नहीं हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने सहयोगी पार्टी अपना दल के साथ मिलकर यूपी की 73 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
3.
शाम 6 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद होंगे। जानकारी के मुताबिक, शाम को मोदी देश को संबोधित करेंगे। वहीं, कल केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी। 26 मई को सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
4.
वाराणसी में निवर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत तय मानी जा रही है। रुझानों में मोदी सब पर भारी नजर आ रहे हैं। मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में महागठबंधन की प्रत्याशी शालिनी यादव और कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय हैं।
5.
2014 लोकसभा चुनाव के से भी ज्यादा पस्त हालत उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की हो रखी है। अभी तक के रुझानों के मुताबिक, इस बार कांग्रेस केवल अपनी विरासत सीट रायबरेली पर ही बढ़त बनाए हुई है। अपनी दूसरी सीट अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी से पीछे चल रहे हैं। अमेठी लोकसभा से 9107 वोट से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी आगे है। बता दें कि रायबरेली से यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी आगे चल रही हैं। 290524 मतों से सोनिया नंबर बन पर बनी हुई हैं, दूसरे पर बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह (203618 मत) हैं।
6.
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी को जीत की बधाई है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'ऐतिहासिक जीत की बधाई नरेंद्र मोदी जी। आज का दिन बीजेपी और इसके सहयोगी दलों का है। कांग्रेस को एक अमित शाह की जरूरत है।'
7.
पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, 'सभी विजेताओं को बधाई, लेकिन सभी हारने वाले हारे नहीं हैं। हमें पूरी समीक्षा करनी होगी और फिर हम अपने विचार आप सभी के साथ साझा करेंगे। वीवीपैट से पर्चियों की मतगणना पूरी होने का इंतजार करें।
8.
लोकसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी नीत एनडीए को पूर्ण बहुमत मिल गया है। हालांकि, वोटों की गिनती जारी है। इस बीच बीजेपी की जीत से गदगद पार्टी कार्यकर्ता जश्न में डूबे हुए हैं। राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कोलकाता, वाराणसी सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में पार्टी कार्यकर्ता एक- दूसरे का मुंह मीठा कर रहे हैं। ढोल- नगाड़ों की धुन पर नाच रहे हैं।
9.
इजरायल के पीएम ने नरेंद्र मोदी की दी बधाई। ट्वीट में लिखा, 'मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी आपके प्रभावशाली चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई! ये चुनावी नतीजे एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपके नेतृत्व को साबित करते हैं। हम साथ मिलकर भारत और इजराइल के बीच घनिष्ट मित्रता को मजबूत करना जारी रखेंगे । बहुत बढ़िया, मेरे दोस्त।'
10.
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के शुरुआती रुझानों में एनडीए पूर्ण बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। इस बीच शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स तेजी के साथ 40 हजार के पार पहुंच गया है। सेंसेक्स 1014.75 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 40,124.96 के ऑलटाइम हाई पर पहुंचा, वहीं निफ्टी 303.25 प्वाइंट्स की उछाल के साथ 12,041.15 के स्तर तक गया।