Uttarakhand News: सोमवार को देहरादून पहुंचेंगी NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू, स्वागत की तैयारियों में जुटी बीजेपी
Dehradun: द्रौपदी मुर्मू बीजेपी के लोकसभा सांसद, मंत्री व विधायकों से मुलाकात करेंगी और राष्ट्रपति चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों से बातचीत करेंगी.
Droupadi Murmu Dehradun Visit: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के देहरादून दौरे को लेकर बीजेपी संगठन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. कल यानी सोमवार को द्रौपदी मुर्मू देहरादून आयेंगी जिसके चलते जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर द्रौपदी मुर्मू के स्वागत की भव्य तैयारी की जा रही हैं. द्रौपदी मुर्मू भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लोकसभा सांसद और धामी सरकार के मंत्री व विधायकों से मुलाकात करेंगी और राष्ट्रपति चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों से बातचीत करेंगी.
प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में दर्जाधिकारियों की नियुक्ति पर हो सकता है फैसला
इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक भी सोमवार को बुलाई गई है, जिसमें पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी साथ ही साथ मदन कौशिक की अध्यक्षता में होने वाली कल की बैठक में हैदराबाद में हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में कई निर्णयों के बारे में भी पार्टी पदाधिकारियों को जानकारी दी जाएगी. धामी सरकार के 100 दिन पूरे होने के बाद राज्य में पार्टी की गतिविधियों को लेकर भी कई महत्वपूर्ण निर्णय किए जाएंगे. बता दें कि धामी सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां होनी हैं जिसको लेकर पार्टी के पदाधिकारी टकटकी लगाए बैठे हैं. कल की होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में दर्जाधारियों की नियुक्ति को लेकर भी मंथन हो सकता है.
18 जुलाई को होना है राष्ट्रपति पद का चुनाव
बता दें कि एनडीए ने आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू को उनके सामाजिक योगदान को देखते हुए राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. वहीं विपक्ष ने यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है. राष्ट्रपति का चुनाव 18 जुलाई को होगा.
यह भी पढ़ें:
Uttarakhand News: सीएम धामी का बड़ा फैसला, होटलों में सरकारी कार्यक्रम पर लगाई रोक