Uttarakhand: टिहरी पहुंची एनडीआरएफ की टीम, वन विभाग की टीम के साथ करेगी साझा ऑपरेशन फायर
टिहरी समेत कई इलाकों में आग ने तांडव मचा रखा है. आग को बुझाने के लिये राज्य सरकार लगातार कोशिश कर रही है. इस बीच वन विभाग की मदद के लिये एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है.
टिहरी: जिले में बढ़ती आग की घटनाओं को देखते हुए भटिंडा से एनडीआरएफ की टीम टिहरी पहुंच गई है. 28 सदस्यीय दल ने फारेस्ट टीम के साथ नई टिहरी-चंबा रोड पर भुनाभागी के जंगल में ऑपरेशन फायर को लेकर ट्रायल किया. इस मौके पर फारेस्ट के अधिकारियों द्वारा एनडीआरएफ की टीम को पहाड़ों में जंगलों में आग बुझाने और कंट्रोल बर्निंग के बारे में बताया गया. डीएफओ का कहना है कि, एनडीआरएफ की टीम के साथ कुछ दिन तक ट्रायल किया जाएगा और उन्हें फायर कंट्रोल के बारे में बताया जाएगा, जिसके बाद आग लगने वाले क्षेत्रों में फारेस्ट टीम के साथ भेजा जाएगा. एनडीआरएफ के अधिकारी का कहना है कि, पहाड़ों में बढ़ती आग की घटनाओं को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को भेजा गया है, जो फारेस्ट टीम के साथ ऑपरेशन फायर में भाग लेगी.
आग का तांडव और सरकार के प्रयास
उत्तराखंड में कई इलाकों में आग का कहर शुरू हो चुका है. अभी गर्मियों की शरुआत में ही ये हाल है. बीते कुछ महीनों में प्रदेश में आधा दर्जन से अधिक लोग इस आग की भेंट चढ़ चुके हैं, जबकि, कई घायल भी हुए हैं. यही नहीं, जंगलों की आग की चपेट में आकर बड़ी संख्या में जानवर भी मारे गये. पौड़ी, अल्मोड़ा और टिहरी में आग की सबसे ज्यादा घटनाएं सामने आई हैं. हालांकि, राज्य सरकार अपने स्तर पर हरसंभव कोशिश कर रही है, यहां तक कि हेलिकॉप्टर तक आग बुझाने के लिये लगाये गये हैं.
वहीं, पहाड़ी इलाकों में इस आग पर नियंत्रण पाना बड़ी चुनौती है. इसके लिये विशेषज्ञों की जरूरत होती है. सरकार अब एनडीआरफ के मदद से प्रभावी कोशिश करेगी.
ये भी पढ़ें.
UP: कोरोना संक्रमित शव का अंतिम संस्कार नहीं होने दे रहा अस्पताल, कानपुर के परिवार की गुहार