कौशांबी, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के कौशांबी में गैंगस्टर एक्ट के आरोपियों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने गैंगेस्टर वसीम अहमद और खुशी केसरवानी की चल अचल संपत्ति जब्त की है. दोनों ने धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये की संपत्ति बनाई थी. अब इन संपत्तियों को जिला प्रशासन ने सीज और कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
इस दौरान जिला मुख्यालय के पाता में स्थित भूमि और संपत्तियों को सीज किया गया है. मूरतगंज में भी स्थित गैंगस्टर वसीम का मकान भी सीज किया गया है. इससे गैंगस्टर के आरोपियों में हड़कंप मचा है. दोनों आरोपियों की लगभग 2 करोड़ 75 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. दोनों ने आपराधिक गतिविधियों में शामिल होकर संपत्ति बनाई है. यूपी गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत जिला मजिस्ट्रेट द्वारा संपत्तियों को कुर्क कर किया गया है. इससे गैंगस्टर के आरोपियों के हौसले पस्त हो गए हैं. जिले के अन्य अन्य गैंगस्टर के आरोपियों के खिलाफ भी जल्द ही कार्रवाई शुरू की जाएगी.
बड़े पैमाने पर जमीन में हेराफेरी
दरअसल, कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज निवासी वसीम अहमद और खुशी केसरवानी ने जिला मुख्यालय में बड़े पैमाने पर हेराफेरी कर जमीन खरीद रखी है. वसीम अहमद ने प्रयागराज के डॉक्टर अरुप बनर्जी से करीब 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी. इसी तरह कई अन्य लोगों के साथ वसीम अहमद ने जमीन खरीदने अथवा बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करके करोड़ों रुपये बनाए थे.
आधा दर्ज केस हो चुके हैं दर्ज
डॉ . अरुप बनर्जी ने तत्कालीन एसपी प्रदीप गुप्ता के कार्यकाल में सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई थी. इसके बाद वसीम के खिलाफ ताबड़तोड़ एफआईआर दर्ज हुई. जिसके बाद आधा दर्जन केस दर्ज हो चुके हैं. वसीम के साथी खुशी केसरवानी पर भी एफआईआर हुई है. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद यूपी गैंगस्टर एक्ट 14 (1) की कार्रवाई हुई. इसके बाद जिला प्रशासन ने वसीम की नामी व बेनामी संपत्ति को सीज करने की कार्रवाई की.
अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
डीएम मनीष कुमार वर्मा और एसपी अभिनंदन ने 14 ए की कार्रवाई को हरी झंडी दे दी. नतीजतन वसीम अहमद की पाता में स्थित भूमि को तहसीलदार रामजी और इंस्पेक्टर मनीष पांडेय की मौजूदगी में तहसील प्रशासन ने सरकारी बोर्ड गाड़ कर कुर्क कर लिया. एसपी अभिनंदन ने बताया कि जिले में अभियान चलाकर गैंगस्टर एक्ट के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. यूपी गैंगस्टर एक्ट के आरोपी वसीम अहमद और खुशी केसरवानी की लगभग दो करोड़ 75 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. दोनों ने आपराधिक गतिविधियों में शामिल होकर संपत्ति बनाई है.
ये भी पढ़ेंः
यूपीः अखिलेश यादव बोले- आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए जलाएं क्रांति की मशाल
मेरठः यूपी में सुबह-सुबह जिम ट्रेनर की गोली मार कर हत्या, आरोपियों की तलाश में पुलिस