मुंबई,एंटरटेनमेंट डेस्क। साल के सबसे बड़ा आईफा अवार्ड इस बार मुंबई में आयोजित किए गया हैं। आईफा अवार्ड ये 20वां एडिशन है। आपको बता दें, अभी तक आईफा अवार्ड 12 देशों में हो चुका हैं। साथ ही इस बार बॉलीवुड के सितारों ने आईफा में खूब धमाल भी मचाया है। सलमान खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, सारा अली खान से लेकर रेखा तक, बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों ने आईफा में शिरकत की। इस दौरान बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेसेज सभी एक से बढ़कर एक लग रहे थे।













इंटरनेशनल इंडियन फिल्म आईफा अवार्ड में शिकरत करने के लिए नीना गुप्ता ने लंबे गाउन और हील्स को ही नहीं चुना, बल्कि नियॉन कलर की एक ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी और अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए पैरों में उन्होंने स्नीकर्स पहने। लोग नीना के इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। नीना ने भी इस आउटफिट में अपनी एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "लौट के बुद्धू घर को आए।"





 वही नीना गुप्ता की डिजाइनर बेटी मसाबा ने बुधवार की रात इंस्टाग्राम पर अपनी मां की एक फोटो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, "मुझे गाउन नहीं चाहिए और हील्स का शौक तो है ही नहीं।"