बॉलीवुड एक्टर नीरज कबि और अभिनेत्री गीतांजलि कुलकर्णी आने वाली वेब सीरीज 'ताज महल 1989' में दानिश हुसैन और शीबा चड्ढा के साथ नजर आएंगे। इस वेब सीरीज की कहानी में प्यार, दोस्ती के साथ राजनीति का भी तड़का है।



नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाने वाली इस वेब सीरीज में अनुद सिंह ढाका, अंशुल चौहान, पारस प्रियदर्शन, शीरी सेरवानी, मिहिर आहुजा और वसुंधरा सिंह राजपूत ने भी अभिनय किया है।



ये एक वेब सीरीज है जो 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है। इसकी कहानी लखनऊ यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर दंपति, उनके छात्र, दोस्त, एक स्कूल गर्ल के एक युवक के प्रेम में पड़ने के बारे में है।