लखनऊ, एबीपी गंगा। समाजवादी पार्टी और राज्यसभा की सदस्यता छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर को भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। गुरुवार को भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नीरज शेखर के नाम की घोषणा की।



नीरज शेखर ने गुरुवार देर रात बयान जारी करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताया। नीरज शेखर ने समाजवादी पार्टी से राजनीति की शुरुआत की थी। लोकसभा चुनाव में बलिया लोकसभा सीट से टिकट न मिलने के कारण वो पार्टी से नाराज चल रहे थे।


गौरतलब है कि नीरज शेखर ने पिछले ही महीने समाजवादी पार्टी को छोड़ते हुए राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। इनके इस्तीफे से राज्यसभा में सपा की एक सीट कम हो गई। वहीं भाजपा प्रत्याशी बनने के साथ ही इनका फिर से चुना जाना तय माना जा रहा है। इनकी जीत से राज्यसभा में भाजपा की सदस्य संख्या में एक की वृद्धि हो जाएगी।



गौरतलब है कि राज्यसभा की रिक्त हुई सीट पर 14 अगस्त तक नामांकन पत्र जमा हो सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 16 अगस्त को और नाम वापसी 19 अगस्त को होगी। जरूरत पड़ने पर मतदान 26 अगस्त को होगा और उसी दिन मतों की गिनती भी करायी जाएगी।