Neeraj Tripathi Political Profile: संगम नगरी प्रयागराज की इलाहाबाद सीट पर रीता बहुगुणा जोशी की जगह उम्मीदवार बनाए गए हाईकोर्ट के वकील नीरज त्रिपाठी रसूखदार सियासी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता केशरीनाथ त्रिपाठी कई बार यूपी विधानसभा में स्पीकर और पश्चिम बंगाल में गवर्नर थे. हालांकि इसके बावजूद नीरज कभी सक्रिय राजनीति में नहीं रहे. सक्रिय सियासी सफर की शुरुआत वह सीधे लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर करने जा रहे हैं.
नीरज अभी यूपी सरकार के एडिशनल एडवोकेट जनरल हैं. हालांकि राजनीति उनके रंग-रग में बसी हुई है. पिछले साल जनवरी महीने में पिता केशरीनाथ त्रिपाठी के निधन से पहले उनके घर पूरे दिन नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहता था. नीरज त्रिपाठी सक्रिय राजनीति से दूर रहने को बड़ी साफगोई से कबूल भी करते हैं. उनका कहना है कि वह पिछले कई सालों से यूपी सरकार के एडिशनल एडवोकेट जनरल हैं. उससे पहले भी तमाम विभागों के वकील रहे हैं.
BSP छोड़ किस पार्टी में जाएंगे मलूक नागर? लिया बड़ा फैसला, अब इस सीट पर बदल सकते हैं समीकरण
पत्नी भी राजनीति में सक्रिय
वह कहते हैं कि इन पदों की मर्यादा और नैतिकता का पालन करने की वजह से ही वह राजनीति में सक्रिय नहीं रहे और न ही कभी बीजेपी का मंच साझा किया. नीरज भले ही अब सक्रिय राजनीति में कदम रखने जा रहे हों, लेकिन उनकी पत्नी कविता यादव त्रिपाठी लंबे अर्से से बीजेपी में एक्टिव होकर काम कर रही हैं. वह पार्टी में पदाधिकारी भी हैं और साथ ही महिला कार्यकर्ताओं की बड़ी फ़ौज भी तैयार कर रखी हैं.
नीरज का कहना है कि पत्नी का सक्रिय राजनीति का अनुभव उनके चुनाव में काम आएगा. पत्नी कविता घर से लेकर चुनाव प्रचार तक में उनकी मदद करेंगी. नीरज त्रिपाठी राजनीति में भले ही सक्रिय भूमिका में न रहे हों, लेकिन पिता केशरीनाथ त्रिपाठी के कई चुनावों में उन्होंने पर्दे के पीछे से काम किया है. नीरज के मुताबिक पिता के चुनाव में मैनेजमेंट का काम देखने से लेकर पोस्टर चिपकाने तक की जिम्मेदारी उन्होंने निभाई है, लिहाजा राजनीति उनके रग रग में समाई हुई है.
नीरज जिस इलाहबाद सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, उसी के तहत आने वाली शहर दक्षिणी की सीट से उनके पिता केशरीनाथ त्रिपाठी पांच बार विधायक रहे हैं. नीरज त्रिपाठी के पिता केशरीनाथ त्रिपाठी की गिनती बीजेपी के कद्दावर नेताओं में होती रही है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से केशरीनाथ त्रिपाठी के घरेलू रिश्ते रहे हैं.
कई दशक का रोडमैप- बीजेपी प्रत्याशी
नीरज त्रिपाठी ने उम्मीदवार बनाए जाने के बाद नीरज ने पार्टी के सभी बड़े नेताओं का आभार जताया है और साथ ही यह भरोसा भी दिलाया है कि वह हाईकमान की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरने का काम करेंगे. टिकट मिलने के बाद उन्होंने कहा है कि वह पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे और उनकी सरकार में हुए विकास के काम के सहारे लोगों के बीच जाएंगे. उनका मानना है कि बीजेपी ने जहां अगले कई दशक का रोडमैप तैयार कर लिया है. वहीं विपक्ष अभी सीटों के बंटवारे को लेकर आपस में ही उलझा हुआ है.