Noida Crime News: नोएडा थाना सेक्टर 63 पुलिस (Noida Police) ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो नीट में असफल हुए छात्रों को एमबीबीएस (MBBS) कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी किया करते थे. पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है साथ ही इनके कब्जे से 19 लाख रुपए कैश और 10 लाख की ज्वेलरी बरामद की है.


जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में दफ्तर खोल के 2022 में असफल हुए छात्रों को टारगेट करते थे. उन्हें कॉल कर एमबीबीएस के सरकारी कॉलेज में दाखिला दिलाने की बात करते, जिसके लिए उनसे 15-25 लाख रुपए लेते थे. जो लोग पैसे नहीं दे पाते उनसे ज्वेलरी लेते थे. उसके बाद फर्जी कॉलेज का लेटर बनाकर छात्र को दे देते थे. छात्र जब कॉलेज पहुंचते और उनका नाम वहां नहीं होता तो उन्हें ठगी का अहसास होता था. ऐसे करीबन 27 छात्रों ने थाना सेक्टर 63 पुलिस को ठगी की शिकायत दी थी. जिसके बाद पुलिस ने इन्हें ट्रेस कर गिरफ्तार किया है. 


35 लोगों के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया
ठगी के पैसे से ये तीनों आरोपी लग्जरी जीवन जी रहे थे महंगे होटलों में रुकना और महंगी गाड़ियों में चलते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से 19 लाख रुपये कैश और लगभग 10 लाख के ज्वेलरी बरामद की है. जांच में पुलिस को पता चला है कि अब तक इन लोगों ने 35 लोगों के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस और घटनाओं के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है. इनके ऊपर पहले भी कई बार अलग-अलग राज्यों में मुकदमा दर्ज हुआ है इस बार इनका टारगेट 2022 नीट एग्जाम में असफल हुए छात्र थे.


Wrestlers Protest: प्रदर्शनकारी पहलवानों के खिलाफ हाईकोर्ट जाने की खबरों पर बृजभूषण सिंह ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?


एडिशनल डीसीपी सेंट्रल विशाल पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन लोगों को एमबीबीएस कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ कई लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी. यह लोग लाखों रुपए दाखिला दिलाने के नाम पर लेते थे. इनके विरुद्ध पूर्व में भी कई मुकदमे दिल्ली और अन्य राज्यों में दर्ज हैं और अन्य जांच की जा रही है. ये एडमिशन दिलाने के नाम पर 15-20 लाख की ठगी करते थे. फिलहाल इनको गिरफ्तार करके जेल भेज गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.