NEET पेपर लीक में शामिल हैं ओपी राजभर के विधायक? कांग्रेस ने किया चौंकाने वाला दावा
NEET Paper लीक को लेकर यूपी में भी काफी हंगामा मचा है. अब कांग्रेस ने कुछ तस्वीरें और एक वीडियो शेयर कर चौंकाने वाला दावा किया है.
NEET Paper Leak: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने दावा किया है कि नीट पेपर लीक में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक शामिल हैं. कांग्रेस ने दावा किया है सुभासपा विधायक बेदी राम नीट पेपर लीक के सरगना हैं.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस ने लिखा- पीएम नरेंद्र मोदी की पार्टी का सहयोगी विधायक NEET पेपर लीक का सरगना है. यूपी के इस विधायक का नाम बेदी राम है. इसका धंधा है- देशभर में पेपर लीक करवाना और उससे पैसे बनाना. बेदी राम BJP का चहेता और उनका बेहद करीबी है.
कांग्रेस ने दावा किया कि NDA विधायक बेदी राम का साफ कहना है कि मैं देश में कोई भी पेपर लीक करवा सकता हूं. बेदी राम पहले भी पेपर लीक के मामले में जेल जा चुका है.
कांग्रेस ने पूछे ये सवाल
कांग्रेस ने इस संदर्भ में कुछ सवाल भी पूछे. कांग्रेस ने पूछा- बेदी राम पेपर लीक करवाता है, ये सबको पता है. इसके बाद भी इसे NDA में क्यों रखा गया? यूपी के लोग बताते हैं कि बेदी राम खुले तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी और CM योगी का नाम लेकर रौब झाड़ता है और कहता है- मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. पेपर लीक होगा, इसे कोई नहीं रोक सकता. आखिर पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी का पेपर लीक सरगना को समर्थन क्यों है? साफ है: पेपर लीक जहां - BJP का कनेक्शन वहां.
बता दें बेदी राम अभी यूपी के गाजीपुर की जखनिया सीट से विधायक हैं. उनके ऊपर बाराबंकी में एक बड़े जमीन घोटाले का भी आरोप है जिसकी जांच जारी है. समाचार लिखे जाने तक ओपी राजभर या बेदीराम या उनकी पार्टी से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया था.
गिरिराज सिंह के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, केंद्र सरकार से कर डाली बड़ी मांग