Neet Re Exam 2024: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी NEET (National Eligibility cum Entrance Test) परीक्षा रिजल्ट को लेकर देश भर में मचे कोहराम के बीच संगम नगरी प्रयागराज में मेडिकल में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के एक्सपर्ट डॉ. सीपी शर्मा ने भी दावा किया है कि परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है. उन्होंने दोबारा इम्तिहान कराए जाने की वकालत की है. उनका कहना है कि दोबारा इम्तिहान इसलिए भी जरूरी है, ताकि अभ्यर्थियों का विश्वास इस परीक्षा पर दोबारा कायम हो सके. उन्होंने री एग्जाम को लेकर एक फार्मूला भी सुझाया है. 


एक्सपर्ट डॉ. सीपी शर्मा के मुताबिक सरकारी मेडिकल कॉलेज्स में दाखिला पा सकने के कट ऑफ तक के सारे अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा कराई जानी चाहिए या फिर यह तय कर लेना चाहिए कि 600 से ज्यादा नंबर पाने वाले सभी अभ्यर्थियों से दोबारा परीक्षा दिलाई जाएगी. इसके अलावा बाकी अभ्यर्थियों को यह विकल्प दिया जाना चाहिए कि अगर वह चाहे तो दोबारा इम्तिहान दे सकते हैं नहीं तो उनके पुराने नंबर के आधार पर ही मेरिट और कट ऑफ तैयार किया जाएगा. ऐसा होने से ज्यादातर अभ्यर्थी संतुष्ट हो जाएंगे और परीक्षा की पारदर्शिता भी बनी रहेगी. इस फार्मूले पर काम करने से परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों का भरोसा भी कायम रहेगा. 


Ayodhya News: अयोध्या में बीजेपी की हार के बाद साधु संतों ने की समीक्षा, पीएम मोदी और सीएम योगी को भेजा पत्र


बड़े स्तर पर हुई गड़बड़ी- शर्मा
डॉ. सीपी शर्मा का दावा है कि NEET की परीक्षा में न सिर्फ गड़बड़ी और धांधली हुई है बल्कि पेपर भी लीक कराया गया है. उनके मुताबिक इस मामले में केंद्र की नई सरकार को सीधे तौर पर दखल देना चाहिए ताकि लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो सके. इस मामले को राजनीतिक नफे नुकसान से नहीं देखना चाहिए, बल्कि लाखों छात्रों के भविष्य से जोड़कर देखना चाहिए. उनके मुताबिक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पूरी तरह से साबित हुई है, इसलिए परीक्षा का जिम्मा किसी दूसरी एजेंसी को दिया जाना चाहिए. मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए और साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होनी चाहिए.