NEET रिजल्ट पर NTA के खिलाफ सड़कों पर उतरे लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र-संगठन, CBI जांच की मांग
NEET Result 2024 Controversy: लखनऊ विश्वविद्यालय के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई के छात्र आज नीट के रिजल्ट के खिलाफ सड़कों पर उतर गए. उन्होंने एनटीए के खिलाफ नारेबाजी की.
NEET UG Result 2024 Controversy: NEET यूजी का रिजल्ट 4 जून को आया. नीट के रिजल्ट को लेकर कई जगह से आवाज उठनी शुरू हो गई है. नीट के रिजल्ट के खिलाफ लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र संगठनों ने आज प्रदर्शन किया है. लखनऊ विश्वविद्यालय के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई के छात्र आज नीट के रिजल्ट के खिलाफ सड़कों पर उतर गए. उन्होंने NTA के खिलाफ खूब जोरदार नारेबाजी की और NTA के चेयरमैन प्रदीप कुमार का पुतला फूंका.
छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान नीट के रिजल्ट को लेकर काफी खामियां गिनाई और इसकी सीबीआई जांच कराने की मांग की. छात्रों ने आरोप लगाया कि NTA ने जल्दबाजी में 4 जून को रिजल्ट जारी कर दिया है, पर इसमें कई खामियां है. उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा में मूल्यांकन के दौरान बड़ी गड़बड़ियां हुई है. पर NTA छात्रों की सुनवाई नहीं कर रहा और NTA के अड़ियल रुख के कारण छात्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है.
लखनऊ की एक छात्रा ने एनटीए पर लगाया स्कैम का आरोप
दो दिन पहले शनिवार को लखनऊ की एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर अपने साथ स्कैम होने का आरोप लगाया है. लखनऊ की आयुषी पटेल ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि जब 4 जून को उसका रिजल्ट आया तो उसका रिजल्ट नहीं खुला. इस दौरान वेबसाइट पर उसके रोल नंबर पर आ रहा था, " योर रिजल्ट इस नॉट जनरेटेड ". उसको शुरुआत में लगा कि 23 लाख बच्चों की भीड़ के कारण हो सकता है रिजल्ट बाद में सही से आए.
1 घंटे बाद ही NTA से उसको मेल किया जिसमें लिखा था कि उसका रिजल्ट जनरेट नहीं हो सकता क्योंकि उसकी OMR शीट डैमेज मिली है, जिसके बाद उन्होंने NTA को दोबारा रिप्लाई भेजा OMR शीट दिखाने की बात कही. 24 घंटे के बाद उनको OMR शीट मिला, जिसमें लड़की का आरोप है कि उसकी मार्कशीट जानबूझकर फाड़ी गई है. लड़की ने अपने मार्क्स को चेक किया तो उसके 715 नंबर आ रहे हैं. लड़की ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है और OMR का मूल्यांकन कराने की मांग की है, जिसके सुनवाई कल मंगलवार को होगी.
ये भी पढ़ें: यूपी के सांसदों को NDA सरकार में मिला कौन सा मंत्रालय? आ गई पूरी लिस्ट, देखें यहां