Neet Result Controversy 2024: नीट यूपी रिजल्ट को लेकर पूरे देश में आक्रोश दिखाई दे रहा है. जगह-जगह पर छात्र छात्राओं के प्रदर्शन की तस्वीर सामने आ रही है. आरोप है कि इस परीक्षा में धांधली हुई है और एक साथ 67 छात्रों के 100 प्रतिशत नंबर कैसे आ गए, जिसे लेकर परीक्षा देने वाले लगभग 23 लाख छात्रों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. अब इस प्रदर्शन में सियासी पारा भी बढ़ता जा रहा है और आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने आज कानपुर में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना आक्रोश जताया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर दोबारा निष्पक्ष परीक्षा कराने को बात रखी.


नीट परीक्षा जो एक प्रतिष्ठित परीक्षा में शुमार है और इस परीक्षा को लेकर पूरे देश से लगभग 23 लाख बच्चों ने अपने भविष्य को सुरक्षित करने और भविष्य को संवारने को लेकर परीक्षा दी थी, लेकिन परीक्षा में आए परिणाम ने छात्र छात्राओं के मन में संशय पैदा कर दिया. क्योंकि एक साथ 67 बच्चों के रिजल्ट में नंबरों के खेल ने एक बड़ी साजिश और धांधली का इशारा किया है, जिसे अब अन्य छात्र स्वीकार नहीं कर रहे हैं.


क्या बोले आप नेता?


इस प्रदर्शन को अब सियासी रंग में देखा जा रहा है क्योंकि सरकार को घेरने के लिए विपक्ष के पास एक बड़ा मुद्दा आ गया है, जिसको लेकर आप के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहमद शहीद ने मीडिया से मुखातिब होकर कहा कि ये देश की प्रतिष्ठित परीक्षा है, जिसमें निष्पक्ष और प्रदर्शित के साथ कार्य जाना चाहिए था, लेकिन हिंदुस्तान के इतिहास में ऐसा पहली बर हुआ है कि एक परीक्षा में एक साथ 67 छात्रों के सौ प्रतिशत अंक आए हैं. एक या दो छात्रों के लिए ये माना जा सकता था लेकिन एक साथ 67 बच्चों के नंबर ने कई सवाल खड़े किए हैं.


एक कोचिंग संस्थान से कई बच्चों के 720 अंक आना परीक्षा की पारदर्शिता  पर सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं आप नेता आने हाथों में तख्ती लेकर नारेबाजी की साथ ही जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन देश के राष्ट्रपति के नाम अधिकारियों को सौंप दिया और कहा कि ये परीक्षा पुनः कराई जानी चाहिए. निष्पक्ष हो क्योंकि इस तरह से हुई धांधली छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.


ये भी पढ़ें: Weather Update: गोरखपुर में 4 दिनों तक भीषण गर्मी का अनुमान, हीटवेव का अलर्ट, सावधानी बरतने की सलाह