NEET रिजल्ट को लेकर कानपुर में भयंकर बवाल, छात्रों ने कहा- ‘720 में 720 नंबर भला कैसे संभव’
NEET Result Controversy: नीट यूजी रिजल्ट को लेकर बवाल मचा हुआ है. आज कानपुर में छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया. परीक्षा में पास होने वाले छात्रों के अंक पर संदेह और संशय जाहिर कर हंगामा किया.
NEET UG Exam Result 2024 Controversy: नीट परीक्षा के परिणाम चार जून को आया था, लेकिन आज इस परिणाम को लेकर कानपुर में हंगामा शुरू हो गया है. दरअसल परीक्षा में पास होने वाले छात्रों के अंक पर संदेह और संशय जाहिर कर कानपुर में सैकड़ों नीट की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स ने बीच सड़क पर हंगामा कर दिया. छात्रों का आरोप था कि इस परीक्षा में 720 अंक के पेपर में 720 नंबर लाने वाले 69 स्टूडेंट्स थे. ऐसा कैसे संभव है कि पूरे में पूरे नंबर कैसे आ सकते हैं.
2024 में हुए नीट परीक्षा में एनटीए ने 4 जून को परिणाम घोषित किए थे, लेकिन कानपुर में कोचिंग संस्थान संचालित करने वाले कोचिंग हब काकादेव में सैकड़ों छात्रों ने इस बात को लेकर हंगामा काट दिया कि इस परीक्षा में एक बड़ी संख्या में परीक्षा देने वाले छात्रों के 720 नंबर पेपर में 720 अंक आए हैं, जोकि संभव नहीं है. छात्रों ने कहा की दोबारा पेपर होना चाहिए और जिस तरह से 2016 में हमने परीक्षा पुनः करा ली थी इस बार भी ऐसी स्थिति में हम दोबारा परीक्षा करा लेंगे और इस परीक्षा को पुनः कारण पड़ेगा वरना आंदोलन चलता रहेगा.
छात्रों को शांत कराने पहुंची पुलिस
वहीं इस घटना के बाबत काकादेव पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने हंगामा काट रहे छात्रों को शांत करने का प्रयास किया लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे और गुस्से को प्रदर्शन के रूप में दिखाते थे.
फिलहाल इस मामले में पुलिस अधिकारी डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया की सभी छात्र छात्राओं को समझाकर शांत करा दिया गया है. जो उनकी मांग थी उसे अलाधकारियों के माध्यम से ऊपर भेजा जाएगा. वहीं स्टूडेंट्स को ये भी भरोसा दिलाया गया है कि उनकी बात पर विचार होगा. फिलहाल मामला शांत कराकर सभी छात्रों को वापस भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: इटावा-कन्नौज हारने के बाद भी औरैया BJP कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई, जानें वजह