कानपुरः कोरोना मरीज के इलाज में हैलेट अस्पताल पर लापरवाही के आरोप, मामले की होगी जांच
कानपुर के हैलेट अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगे हैं. मामले की जांच की बात कही जा रही है.
कानपुर, एबीपी गंगा। कानपुर में कोरोना काल के दौरान अस्पतालों के लापरवाही के एक के बाद एक कई मामले सामने आए हैं. ताजा मामला हैलेट अस्पताल का है. यहां मनसे के उपाध्यक्ष अरितेक भारद्वाज ने अपने पिता को कोरोना पॉजिटिव होने के चलते एडमिट करवाया गया था. अब आरोप है कि उन्हें अस्पताल में सही इलाज नहीं मिला. इतना ही नहीं आरोप है कि उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया.
फिलहाल, मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण सीएमओ खुद मामले की जानकारी लेने पहुंचे. उधर, परिवारवालों ने मरीज को वहां से डिस्चार्च करवा कर नारायणा अस्पताल में एडमिट करवा दिया. लोग सवाल उठा रहे हैं कि हैलेट अस्पताल में आम मरीजों के साथ व्यवहार का अंदाजा लगाया जा सकता है.
मामले की होगी जांच उधर, पूरे मामले पर डीएम आलोक तिवारी का कहना है कि जो भी हुआ है, वो बिल्कुल गलत है. जब इस मामले में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से बात की गई तो उन्होंने पूरे मामले में कार्यवाही की बात कही है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले में जो भी डॉक्टर दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
अयोध्याः राम मंदिर ट्रस्ट के खाते में वापस आए फर्जी तरीके से निकाले 6 लाख, ये है पूरा मामला
सरकारी नौकरियों में संविदा सिस्टम पर प्रियंका का निशाना, पूछा- योगी सरकार का मकसद क्या है?